मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नगर वासियों को 1822 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगत दी. साथ ही उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर स्वास्थ्य के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यहां रामगढ़ताल विश्व पर्यटन का केन्द्र बन चुका है. तो वहीं खाद कारखाना किसानों के खेत की उर्वरा को बढ़ाने का बड़ा केन्द्र बन गया है. अब किसानों को खाद के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है. इसके साथ ही गोरखपुर यूपी ही नहीं पूरे देश के लिए विकास का मॉडल बनता जा रहा है.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर के विकास के लिए 1822 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद जल जमाव और सीवेज की समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी. गोरखपुर के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी. 2017 के पहले गुंडे-माफियाओं के लिए पहचाना जाने वाला गोरखपुर शहर आज विकास और पर्यटन का बड़ा केन्द्र बन रहा है. गोरखपुर में लोग बसना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शाम 5 बजे गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज पहुंचे. उन्होंने यहां पर गोरखपुर के विकास से जुड़ी 4 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया. 1822 करोड़ रुपए की लागत की इन परियोजनाओं के पूरे होने पर शहर में जल जमाव और सीवेज की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. इन परियोजनओं के पूरा होते ही शहर की सूरत बदल जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साथ आज गोरखपुर को 1822 करोड़ रुपए की विकास की परियोजनाएं उपलब्ध कराई जा रही है. देश बदल रहा है, तो यूपी भी विकास के पथ पर बढ़ रहा है.
गोरखपुर की जो मांग थी, गोड़धोइया नाला के निर्माण, सुंदरीकरण, और अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास किए हैं. जलजमाव की समस्याओं का समाधान होने जा रहा है. सीवर की व्यवस्थित कार्ययोजना नहीं होने की वजह से कई जलजनित बीमारियों के साथ बच्चे एक्यूट इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी का शिकार होते रहे हैं. हजारों बच्चों की मौत हो जाती रही है. पिछली सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद भाजपा की डबल इंजन की सरकार में गोरखपुर में एम्स के साथ बीआरडी में सुपरस्पेशियिलिटी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल रही है. 96.50 करोड़ की लागत से बनने वाले बरगदवा-कौवाबाग जेल बाईपास फोरलेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर और 689.35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले भटहट से बासस्थान मार्ग के फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य के पूरा होने से शहर की सूरत भी बदल जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि राज्य का पहला आयुष विश्विद्यालय का मार्ग 700 करोड़ में बनेगा. इसका भी शिलान्यास होगा. 1822 करोड़ रुपए गोरखपुर को उपलब्ध कराया गया है. विकास का कोई विकल्प नहीं होता. विकास होगा तो रोजगार के अवसर सुलभ होंगे. 2017 के पहले गोरखपुर में एम्स नहीं था. एम्स में उपचार शुरू हो चुका है. देश का पहला खाद कारखाना है जो समयबद्ध ढंग से शुरू हो चुका है. 1990 में ये बंद हो गया था. किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो रही है. अगले वर्ष सैनिक स्कूल भी शुरू कर देंगे. हर एक धर्म स्थल को नया स्वरूप दिया जा रहा है. गोरखपुर से लखनऊ मार्ग को सिक्सलेन कर रहे हैं. रामगढ़ताल का सुंदरीकरण के साथ पर्यटनस्थल के रूप में उभर चुका है.
गोरखपुर: मजदूरी करती थी महिला, इस आइडिया ने बनाया सफल किसान और चमकी किस्मत, खुद देखिए
ADVERTISEMENT