CM Yogi Adityanath Diwali celebration: सीएम योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में वनवासियों और मुसहर समुदाय के लोगों के बीच दिवाली की खुशियां साझा की. सीएम ने इस दौरान कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पूरी ईमानदारी से पहुंचना सुनिश्चित होना ही रामराज्य है. सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पूरी संवेदनशीलता के साथ देने जुटी है.
ADVERTISEMENT
अयोध्या में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi news) की उपस्थिति में दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद सोमवार दोपहर वनटांगिया गांव तिकोनिया नम्बर तीन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 80 करोड़ रुपये के 288 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम योगी ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
सीएम योगी ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियां भी गिनाईं. सीएम योगी ने कहा कि ‘अयोध्याजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य, मार्गदर्शन व उनकी प्रेरणा से आयोजित भव्य दीपोत्सव को आप सभी ने देखा होगा. दीपोत्सव जैसी भव्यता और दिव्यता जीवन का हिस्सा है. सत्य,न्याय व धर्म के मार्ग पर चलते हुए दीपावली का पर्व हम सबके लिए परिवर्तन का कारक बनता है और हमें नई ऊंचाई तक पहुंचने की प्रेरणा प्रदान करता है.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दीपावली का यह पर्व वनटांगिया (Vantangiya), मुसहर, थारू, कोल, सहरिया आदि समुदाय के लोगों के लिए अधिक उल्लास और उमंग का है. आजादी के बाद भी वनटांगिया, मुसहर जैसे समुदायों को न्याय व अधिकार नहीं मिला था. मैं 15 वर्षों से लगातार इन लोगों के बीच आता रहा हूं. वनटांगिया, मुसहर लोगों के न्याय की लड़ाई को 2017 में मूर्त रूप तब मिला जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी. राजस्व गांव घोषित करने से लेकर जमीनों का पट्टा देने तथा ससम्मान जीवन यापन की व्यवस्था करने की पहल सरकार की तरफ से की गई.’
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘पहले वनटांगिया और मुसहर समाज को कौन जानता था. 15 साल पहले वनटांगिया लोगों के हक मांगने पर एक तरफ फॉरेस्ट विभाग दूसरी तरफ पुलिस के लोग प्रताड़ित करते थे. बुनियादी सुविधाएं शून्य थीं. अंततः सत्य व न्याय की जीत हुई. वनटांगिया और मुसहर समुदाय इसका साक्षी है. उपेक्षित रहे वनवासियों को आज आवास, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सभी सुविधाएं बेहतरीन तरीके से मिल रही हैं. 6 साल पहले वनटांगिया गांव में एक भी पक्का मकान नहीं था, सड़क नहीं थी, बिजली कनेक्शन नहीं थे. आज यहां सबके पक्के मकान बन गए हैं या बन रहे हैं. हर घर बिजली की रोशनी से जगमग हैं और हर तरफ सड़कें नजर आती हैं. कोई भी किसी सुविधा से वंचित नहीं है.’
समारोह में महापौर सीताराम जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान, सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल, खजनी के विधायक श्रीराम चौहान, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के नेता रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चरगांवा की ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह, भरोहिया के ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, जनार्दन जायसवाल, इंजीनियर पीके मल्ल, रणविजय सिंह मुन्ना समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
ADVERTISEMENT