Gorakhpur News: नगर निकाय क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, तो उनके लिए एक और अवसर है. बता दें कि 1 से 7 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. 4 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जबकि 7 नवंबर तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन बूथ लेवल अफसर के पास या निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा.
ADVERTISEMENT
निर्वाचन कार्यालय की ओर से 5 से 15 अक्टूबर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने का अभियान चलाया गया था. उस दौरान 66 हजार 490 नाम मतदाता सूची में बढ़ाए गए जबकि 15 हजार 757 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए. जिनके नाम सूची से हटाए गए हैं, उनमें से अधिकतर की मौत हो चुकी है. नगर निकाय की सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 65 हजार 898 हो गई है. नगर निगम गोरखपुर में 9 लाख 62 हजार लोग हैं. निगम क्षेत्र में ही सर्वाधिक 25 हजार 917 मतदाता बढ़े हैं. इस क्षेत्र में 4 हजार 493 लोगों के नाम काटे गए हैं.
घर नहीं आएंगे बीएलओ, खुद करना होगा संपर्क
नगर निकाय चुनाव के दौरान नवंबर महीने के पहले सप्ताह में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अवसर मिल रहा है. मगर इस बार बीएलओ घर नहीं जाएंगे बल्कि इच्छुक लोगों को खुद संपर्क करना होगा. लोग सीधे अपने बूथ पर बीएलओ से संपर्क कर के आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन के जरिए घर बैठे भी आवेदन किया जा सकता है.
सहायक निर्वाचन अधिकारी जगनारायण मौर्य ने बताया कि एक से 4 नवंबर तक के बीच वोटर बनने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
मतदाताओं की स्थिति
निकाय- पूर्व में वोटर की संख्या- जुड़े नाम- कटे नाम- कुल वोटर
-
नगर निगम 9,40,643- 25,917- 4,493- 9,62,067
-
सहजनवां: 27,632- 4,856- 735- 31,753
-
बांसगांव: 14,229- 2,739- 548- 16,420
-
मुंडेरा बाजार: 22,319- 3,111- 1,029- 24,401
-
पीपीगंज: 34,675- 8,047- 2,204- 40,518
-
पिपराइच: 28,292- 5,358- 2,058- 31,592
-
गोला बाजार: 32,110- 4,879- 2,117- 34,872
-
बड़हलगंज: 42,680- 0 – 0- 42,680
-
कस्बा संग्रामपुर: 15,993- 2,887- 319- 18,561
-
चौमुखा: 15,492- 5,218- 1,177- 19,533
-
उरुवां बाजार: 20,339- 1,493- 278- 21,554
-
घघसरा बाजार: 20,761- 1,985- 799- 21,947
-
कुल: 12,15,165 66,490- 15,757- 12,65,898
पोस्टर से पटा शहर दे रहा है गवाही! इस बार के निकाय चुनाव में कई इतिहास बनाएगा गोरखपुर
ADVERTISEMENT