गोरखपुर: पत्नी ने करवाई पति की हत्या? प्रेमी ने गला रेत कर हत्या करते समय ली सेल्फी, जानें

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने हत्‍या के एक मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल यहां बीते दिनों राजमिस्‍त्री का काम…

UPTAK
follow google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने हत्‍या के एक मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल यहां बीते दिनों राजमिस्‍त्री का काम करने वाले एक युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि युवक की हत्या के पीछे उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी का ही हाथ था. मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल अपने पति की हत्या की साजिश रची और फिर प्रेमी से हत्या करवा दी. हैरानी की बात यह भी है कि युवक की गला रेत कर हत्या करते समय हत्यारों ने सेल्फी भी ली. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानिए ये सनसनीखेज मामला

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते 4 फरवरी को बड़हगंज थानाक्षेत्र के बारीडीहा गांव के रहने वाले गिरिजेश उर्फ गोलू का शव खड़ेसरी गांव के सिवान में मिला था. गिरिजेश की गला रेतकर हत्‍या की गई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर किया था. पुलिस ने बताया कि सर्विलांस और कॉल डिटेल के माध्‍यम से पुलिस इस घटना की तह तक पहुंच. पुलिस ने इस घटना में ‘नियर एंड डियर’ के फार्मूले पर काम किया और पत्‍नी से शक के आधार पर पूछताछ की.

पुलिस को यूं हुआ शक

पुलिस की मानें तो इस मामले में मृतक की पत्‍नी से सख्त पूछताछ की गई. मृतक की पत्नी ने बताया कि शाम से ही पति का मोबाइल बंद है. मगर मृतक युवक के मोबाइल से सुबह भी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल आरोपी पत्नी के मोबाइल पर आया था. यहीं से पुलिस को पत्नी पर शक हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, पत्‍नी और उसके रिश्‍तेदारों द्वारा मृतक को रातभर खोजने का नाटक किया गया. पुलिस की मानें तो सुबह जैसे ही युवक का शव मिला, आरोपी पत्नी ने रिश्तेदारों से बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कराने की बात भी कही. ये बात पुलिस को पता चल गई.

ऐसे दिया हत्या को अंजाम

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक को शराब की आदत थी. उसे शराब पिलाई गई. इसके बाद उसकी खेत में ले जाकर हत्‍या कर दी गई. हत्या के बाद प्रेमी अमरजीत ने लाश के पास चाकू के साथ सेल्‍फी भी खिंचावाई. पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि हत्‍यारों के मोबाइल से वह फोटो भी सबूत के तौर पर मिल गई है.

पुलिस खुलासे में पता चला है कि पति की हत्या के बाद पत्नी और उसके प्रेमी का शादी कर घर बसाने का प्लान था. मगर उनकी योजना कामयाब नहीं हो सकी और मामले का खुलासा हो गया. पुलिस की मानें तो  पूछताछ में पत्‍नी और प्रेमी समेत सभी चारों आरोपियों ने अपना गुनाह जुर्म कुबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने पत्नी अनीता, प्रेमी अमरजीत, उसके मौसेरे भाई विशेषर पटेल और मित्र दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार, मोबाइल, घटना में इस्तेमाल हुई बाइक को भी बरामद कर लिया है.

गोरखपुर में पत्नी और दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद युवक ने खुदकुशी की, जानें पूरा मामला

    follow whatsapp