UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौंगात दी है. सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज को 55 करोड़ रुपये की सौंगात दी है. इसके तहत मेडिकल कॉलेज में बाल रोग संस्थान को मजबूती प्रदान की जाएगी तो वहीं बर्न वार्ड, सीटी स्कैन मशीन, नेशलन इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट लैब भी मिलेगी.
ADVERTISEMENT
इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने BRD मेडिकल कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत MBBS और पैरामेडिकल छात्रों को टैबलेट भी वितरित किए हैं. माना जा रहा है कि योगी सरकार की इस सौंगात से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज को काफी मजबूती मिलेगी और वहां की स्वास्थ्य सेवाएं को भी ताकत मिलेगी.
खुद यूपी सरकार द्वारा इसको लेकर ट्वीट किया गया है और जानकारी दी गई है
सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया गया है. उसमें लिखा हुआ है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित नेहरू चिकित्सालय, सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक और बाल रोग संस्थान में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए करीब ₹55 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बर्न वार्ड, सीटी स्कैन मशीन, नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट लैब मिलने से यह AIIMS की तरह आगे बढ़ रहा है.
सीएम योगी ऑफिस की तरफ से दूसरा ट्वीट भी किया गया. उसमें लिखा गया, मुख्यमंत्री योगी ने जनपद गोरखपुर में ₹55.43 करोड़ की 14 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री ने BRD मेडिकल कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत MBBS और पैरामेडिकल छात्रों को टैबलेट भी वितरित किए हैं.
मेडिकल कॉलेज को क्या-क्या मिला?
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का नया वार्ड बनाया जाएगा. दरअसल अभी तक यहां 1800 बेड की व्यवस्था है. मगर यहां ओपीडी में हर दिन करीब 4 हजार मरीज आ रहे हैं. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट भी होगा. इसके माध्यम से गंभीर हालात में आए मरीजों की जिंदगी भी बचाई जा सकेगी. इसी के साथ सिटी स्कैन की भी एक और मशीन मेडिकल कॉलेज को दे दी गई है. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज को मजबूती प्रदान करने के लिए हर लैब में सुविधाए लाने के लिए सरकारी की तरफ से सहयोग किया जाएगा.
ADVERTISEMENT