कानपुर: एम्बुलेंस और बाइक के बीच टक्कर में 3 युवकों की मौत, पुलिस कर रही जांच

भाषा

• 10:37 AM • 06 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार रात एम्बुलेंस और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. हमीरपुर जिले के…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार रात एम्बुलेंस और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

हमीरपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे कानपुर के सजेती क्षेत्र के दुर्गा मोड़ पर एक निजी एम्बुलेंस की टक्कर लगने से बाइक सवार ज्ञानेंद्र (28), अक्कू उर्फ आकाश (18) व दिनेश उर्फ छन्नू (19) की मौत हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि तीनों मृतक हमीरपुर जिले के रहने वाले थे. शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बकौल अपर पुलिस अधीक्षक, तीनों युवक कानपुर से हमीरपुर आ रहे थे और उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

दिवाली से पहले बुझा दो परिवारों का चिराग, मिट्टी का टीला ढहने से दो बच्चों की मौत

    follow whatsapp