Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 6 साल की बच्ची ने अपने पिता को ऐसी बात बताई कि वह सकते में आ गए. बच्ची ने अपने पिता को बताया, “पापा, आपके जाने के बाद मम्मी एक अंकल के साथ कमरे में चली जाती हैं. वह अंकल मुझे किस करते हैं और धमकी देते हैं कि किसी को बताया तो मारेंगे.”
ADVERTISEMENT
अपनी 6 साल की मासूम बेटी के मुंह से जब डॉक्टर पिता ने ये बात सुनी तो वह सन्न रह गया. डॉक्टर ने मामले की जांच की ठानी. वह अस्पताल जाने के लिए निकला. मगर आधे रास्ते से ही लौट आया. जैसे ही वह घर में गया और कमरे की तरफ देखा, तो जो उसकी बेटी ने उसे बताया था, वह सब सच हो रहा था. बता दें कि उसकी पत्नी, आपत्तिजनक हालत में किसी शख्स के साथ बिस्तर पर थी. ये देख डॉक्टर ने कमरे का बाहर से फौरन ताला लगा दिया और पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सरकारी डॉक्टर की शिकायत पर राकेश रोशन त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बेटी ने खोल दी मां की पोल
ये पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता इलाके से सामने आया है. यहां एक सरकारी डॉक्टर का परिवार रहता है. डॉ़क्टर की नौकरी फतेहपुर में हैं. परिवार में पत्नी हैं और 2 बच्चे हैं. लड़का 16 साल का है तो वहीं लड़की 6 साल की है. परिवार खुशी-खुशी जिंदगी जी रहा था. मगर पत्नी की इस हरकत ने पूरे परिवार को बिखेर दिया.
डॉक्टर के मुताबिक, बेटी ने उसको बताया था कि, पापा जब आप चले जाते हैं उसके बाद एक राकेश अंकल घर में आते हैं. वह दोनों कमरे में चले जाते हैं. जब मैं उनके पास किसी काम से जाती हूं तो वह अंकल मुझे किस करते हैं और कहते हैं कि किसी से कुछ कहा तो मार दूंगा. बच्ची ने अपने पिता को ये भी बताया कि अंकल की धमकी देने पर भी मम्मी चुप रहती हैं और कुछ नहीं कहती.
रंगे हाथ पत्नी को पकड़ लिया
डॉक्टर ने मामले की जांच की ठानी. वह नौकरी पर जाने के लिए घर से निकला और आधे रास्ते से ही लौट आया. घर में आकर उसने जो-जो बेटी, वह सभी उसकी बेटी उसे बता चुकी थी. डॉक्टर की पत्नी अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर थी और दोनों अश्लील हरकत कर रहे थे.
कमरे का लगा दिया ताला
मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर ने चुपचाप कमरे के बाहर से ताला लगा दिया. पति को आता देख प्रेमी राकेश और डॉक्टर की पत्नी काफी हड़बड़ा गए. दोनों ने गेट खोलने की कोशिश की. जब गेट नहीं खुला तो डॉक्टर को गाली देना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रेमी राकेश ने डॉक्टर को धमकाया भी कि अगर दरवाजा नहीं खोलेगा तो बाहर निकलने के बाद तुझे मार डालूंगा.
डॉक्टर ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी. नौबस्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई. इस दौरान मोहल्ले में भी काफी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने रंगे हाथ डॉक्टर के घर में प्रेमी राकेश और डॉक्टर की पत्नी को पकड़ लिया. यहां डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी राकेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है. इस दौरान मासूम बच्ची और उसका बेटा दोनों खड़े होकर अपनी मां को देखते रहे.
पुलिस ने क्या कहा
नौबस्ता के थानेदार सतीश पांडे ने बतााय, “डॉक्टर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. राकेश ने बच्ची के साथ भी अश्लीलता की और उसे किस किया है. उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. बाकी मामले की जांच की जा रही है.”
ADVERTISEMENT