स्कूल बंक कर 4 नाबालिगों ने तेज स्पीड से कार चलाकर मारी स्कूटी में टक्कर, मां की मौत-बेटी घायल

सिमर चावला

• 12:23 PM • 03 Aug 2024

Kanpur News: नाबालिग द्वारा बिना लाइसेंस के तेज गति में गाड़ी चलाते हुए लोगों को टक्कर मारने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक दिल दहला देने वाला मामला कानपुर जिले से सामने आया है.

नाबालिग ने कार से स्कूटी में मारी टक्कर. (Video grab)

नाबालिग ने कार से स्कूटी में मारी टक्कर. (Video grab)

follow google news

Kanpur News: नाबालिग द्वारा बिना लाइसेंस के तेज गति में गाड़ी चलाते हुए लोगों को टक्कर मारने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक दिल दहला देने वाला मामला कानपुर जिले से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के कुछ बच्चे क्लास बंक कर गाड़ी से तेज रफ्तार में घूम रहे थे. इतने में ही गाड़ी ने स्कूटी सवार मां और बेटी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे 20-30 फीट दूर जाकर गिर गईं. इस हादसे में महिला की मौत हो गई है, जबकि उसकी बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूट गईं.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कानपुर के किदवई नगर इलाके में एक महिला अपनी बेटी को डॉक्टर के यहां दिखाकर वापस लौट रही थी. रास्ते में ही अचानक एक गाड़ी तेज रफ्तार में आई और सड़क पर खड़ी दूसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए स्कूटी में जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला और उसकी बेटी 30 फीट दूर जा गिरीं, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ लोगों ने गाड़ी मैं जाकर देखा तो उसमें दो लड़के और दो लड़कियां मौजूद थीं. मौजूद लोगों ने बताया की चारों बच्चे नाबालिक थे और स्कूल के स्टूडेंट थे, जो बंक कर गाड़ी तेजी से चला रहे थे.

 

 

मौके पर मौजूद लोगों ने ये बताई 

लोगों ने बताया की छात्रों ने अपनी स्कूल ड्रेस उतरकर बाहर के कपड़े पहने थे. एक्सीडेंट होने के बाद गाड़ी के अंदर स्कूल ड्रेस मिलीं. लोगों का कहना है कि बंक कर के यह बच्चे अय्याशी करने निकले थे और तकरीबन 100 की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे. लोगों ने पुलिस को बुलाकर गाड़ी चालक और बाकी बच्चों को पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि महिला ने हेलमेट लगाया था लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि उसके बाद भी महिला का सिर फट गया. अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है और लड़की के शरीर की कई हड्डियां टूटी हैं.

पुलिस ने ये बताया

किदवई नगर पुलिस इन्स्पेक्टर का कहना है कि आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो नाबालिग है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp