सिख व्यापारी की BJP नेताओं ने की बेरहमी से पिटाई! अब 2 गुटों में बंटी पार्टी, जानें पूरा मामला

सिमर चावला

29 Sep 2023 (अपडेटेड: 29 Sep 2023, 06:14 AM)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेडिकल स्टोर के मालिक सिख व्यापारी की पिटाई का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. बता दें…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेडिकल स्टोर के मालिक सिख व्यापारी की पिटाई का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि सिख व्यापारी के साथ मारपीट का आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर है. आरोप है कि स्थानीय भाजपा नेता और उसके समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं का रात में सिख व्यापारी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान भाजपा नेताओं ने सिख व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें पीड़ित की एक आंख चली गई. पीड़ित की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे फौरन एयर एंबुलेंस से एनसीआर के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. मगर अब इस मामले में जमकर सियासत हो रही है और भाजपा दो गुटों में बंट गई है.  

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इस घटना के चलते कानपुर में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से दो गुटों में बट गई है. बता दें कि आरोपी भाजपा नेता की पैरवी करने के लिए सतीश महाना के करीबी नेता पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सतीश महाना का निजी पीए शानू और राकेश तिवारी ने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से बहस भी की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित पक्ष पर केस दर्ज करवाने के लिए प्रेशर बनाया.

सांसद सत्यदेव पचौरी पीड़ित के साथ

दूसरी तरफ सांसद सत्यदेव पचौरी इस मामले में पीड़ित पक्ष के साथ दिख रहे हैं. बता दें कि कुछ सिख नेता कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी से मिलने पहुंचे. इसके बाद सत्यदेव पचौरी ने पुलिस कमिश्नर को फोन किया और आरोपियों पर इनाम रखने के उनके फैसले की तारीफ भी की. बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद ने ये भी कहा कि पुलिस इस मामले में किसी के भी प्रेशर में आकर काम ना करे.  

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सत्यदेव पचौरी ने महान गुट पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग कल पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे थे, वह भाजपा नेता हो ही नहीं सकते. इसी के साथ उन्होंने आरोपी भाजपा नेताओं के निलंबन के लिए पत्र लिखने की भी बात कही.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

बता दें कि आरोपी भाजपा नेता पुलिस की गिरफ्तार से दूर हैं. पुलिस ने सभी पर 25-25 हजार का इनाम रख दिया है. दूसरी तरफ भाजपा के ये दो दिग्गज नेता एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है. इस फोटो में सतीश महाना आरोपियों के साथ गले मिलते हुए दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि ये दोनों गुट इस मामले को लेकर अपनी-अपनी राजनीतिक कर रहे हैं. बता दें कि पीड़िता व्यापारी का अभी भी इलाज चल रहा है.

    follow whatsapp