अब राम किट बचाएगी हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों की जान, खासियत और कीमत जान हो जाएंगे हैरान

सिमर चावला

• 02:55 AM • 28 Dec 2023

कानपुर के एलपीएस कार्डियोलॉजी अस्पताल ने हार्ट अटैक के मरीजों के लिए राम किट तैयार की है. ये राम किट हार्ट के मरीजों के लिए किसी जीवन रक्षक किट से कम नहीं है. इसकी कीमत जान आप भी हैरान हो जाएगे.

UPTAK
follow google news

आज कल हार्ट अटैक (Heart Attack) से अचानक मौत से कई मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों ने जहां आम लोगों को दहशत में डाल दिया है तो वहीं डॉक्टरों को भी सन्न कर दिया है. यहां तक की सरकार भी इस समस्या से निपटने के उपाय खोज रही है. दरअसल लोगों की क्रिकेट खेलते समय, डांस करते समय, ट्रेन में सफर करते समय, जिम में कसरत करते समय अचानक मौत हो जा रही है. इन मौतों का सबसे बड़ा कारण अचानक हार्ट अटैक आना माना जा रहा है. अब इस बड़ी समस्या को थोड़ा कम करने के लिए कानपुर के एलपीएस कार्डियोलॉजी अस्पताल ने बड़ी पहल की है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, हार्ट अटैक के मामलों में इजाफा होता दिखाई दे रहा है. कई बार तो ऐसा भी देखने में आता है की मरीज हार्ट अटैक या सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाता और उसकी मौत हो जाती है. अब इसी समस्या को काबू में करने के लिए कानपुर के एलपीएस कार्डियोलॉजी ने एक किट तैयार की है. अब ये किट हार्ट अटैक या सीने में दर्द होने पर लोगों की जान बचा सकती है.

राम किट बचाएगी लोगों की जान

कानपुर के एलपीएस कार्डियोलॉजी अस्पताल ने राम किट तैयार की है. इस किट में वह सभी जरूरी दवाइयां मौजूद हैं, जो हार्ट अटैक या सीने में दर्द होने पर मरीज को तत्काल देनी होती हैं. ये सभी दवाइयां हार्ट के मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवाइयां होती हैं.   

सिर्फ 7 रुपये है राम किट की कीमत

बता दें कि इस राम किट की कीमत भी सिर्फ 7 रुपये है. अस्पताल के डॉक्टर नीरज कुमार का कहना है कि जब भी हार्ट अटैक या सीने में दर्द की शिकायत होने पर मरीज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आता है, तो उस समय उसे सबसे पहले जो दवाइयां दी जाती हैं, इस राम किट में वह सभी दवाएं मौजूद हैं. इसके बाद अस्पताल में उसकी आगे की जांच और इलाज किया जाता है. 

डॉ नीरज कुमार का कहना है कि इस किट में वह सभी दवाइयां हैं, जो हार्ट अटैक के मरीज को दी जाती हैं. अगर हार्ट अटैक होने पर या सीने में दर्द होने पर मरीज अपने घर पर ही ये दवाएं खा लेगा तो उसकी जान पर बन रहा खतरा काफी हद तक टल जाएगा. अस्पताल के इमरजेंसी में आने पर मरीज का 15 से 20 मिनट तक जो इलाज चलता है, वह मरीज राम किट की दवाएं खाकर पहले ही कर लेगा. ऐसे में डॉक्टरों के पास इलाज का समय अधिक होगा और डॉक्टर अच्छे से मरीज का इलाज कर पाएंगे. डॉक्टर नीरज का ये भी कहना है कि राम किट का इस्तेमाल करके हो सकता है कि अस्पताल आने से पहले ही आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाए और आप बिल्कुल सही हो जाए. 

किट की 3 गोली बचाएंगी जान

डॉ नीरज का कहना है कि इस राम किट में वह सभी दवाएं हैं, जो हार्ट अटैक या सीने में दर्द होने पर शुरू के वक्त सबसे अहम किरदार अदा करती हैं. इस किट में खून को पतला करने, हार्ट की नसों में हो रहे ब्लोकेज को खोलने और हार्ट मरीज को फौरन राहत देने वाली जीवन रक्षक दवाएं मौजूद हैं. इस राम किट की कीमत भी गरीब से गरीब जनता को देखते हुए रखी गई है. बता दें कि इसकी कीमत सिर्फ 7 रुपये हैं.

    follow whatsapp