उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूल के लिए निकली 11वीं की नाबालिग छात्रा भागकर कानपुर में अपने लड़के दोस्त से मिलने पहुंच गई. लड़की जब स्कूल के बाद घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंता में पड़ गए और उन्होंने जब उसके मोबाइल को चेक किया तो पता चला कि वह कानपुर में शिवा नाम के लड़के से मिलने गई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, गाजियाबाद की नाबालिग छात्रा की कानपुर के शिवा के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. उसके बाद दोनों में बातचीत हुई और इस दौरान लड़की शिवा से प्यार कर बैठी. शिवा के प्यार में उससे मिलने के लिए शनिवार को लड़की गाजियाबाद से स्कूल छोड़कर कानपुर पहुंच गई.
लड़की जब स्कूल के बाद घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंता में पड़ गए और उन्होंने जब उसके मोबाइल को चेक किया तो पता चला कि वह कानपुर में शिवा नाम के लड़के से मिलने गई है. उसके बाद नाबालिग छात्रा के परिजनों ने शिवा के परिवार वालों से संपर्क किया और कार से कानपुर पहुंच गए. कानपुर में जब लड़की के परिजन उसे गाजियाबाद ले जाने लगे तो लड़की ने रोड पर ही घर वालों पर अपने अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया.
इस दौरान लड़की ने अपने ही घरवालों की कार पर पथराव शुरू कर दिया, जिसको देखकर क्षेत्र के लोगों ने भी लड़की का अपहरण करने की घटना समझ कर उन पर पथराव शुरू कर दिया है. इस दौरान लगभग 1 घंटे तक वहां हंगामा चलता रहा. इसके बाद हनुमान विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की व उसके घर वालों को थाने ले आई.
थाने में नाबालिग छात्रा, शिवा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई, जबकि शिवा ने उसको अपने साथ रखने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छात्रा को समझा कर उसके घरवालों के साथ उसे गाजियाबाद भेजा.
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि गाजियाबाद की लड़की ने सोशल मीडिया पर कानपुर के लड़के से दोस्ती की थी, इसीलिए वह उसके चक्कर में गाजियाबाद से शनिवार को कानपुर आई. परिजन उसको वापस गाजियाबाद ले जाना चाहते थे. बड़ी मुश्किल से लड़की को समझा-बुझाकर घरवालों के साथ भेज दिया गया है.
गाजियाबाद: कार रोकने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर लटका जवान चिल्लाता रहा
ADVERTISEMENT