IIT कानपुर के एमटेक छात्र ने आखिर क्यों दी अपनी जान? छात्र विकास की मौत झकझोर देगी

सिमर चावला

• 04:26 AM • 11 Jan 2024

Kanpur News: आईआईटी कानपुर से भी छात्रों के सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब यहां एमटेक छात्रा ने अपनी जान दे दी है. े

UPTAK
follow google news

Kanpur: आईआईटी कानपुर देश का प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट है. यहां पढ़ना हर किसी का सपना होता है. यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को देश-विदेश में अच्छी नौकरी मिलती है. मगर अब अवसाद-तनाव के शिकार यहां के छात्र भी होने लगे हैं. बता दें कि आईआईटी कानपुर के एक छात्र ने अपनी जान दे दी है. मृतक छात्र एमटेक की पढ़ाई कर रहा था. बता दें कि आईआईटी कानपुर में सुसाइड की ये इसी महीने दूसरी घटना है.

यह भी पढ़ें...

माना जा रहा है कि परीक्षा में खराब रिजल्ट के चलते छात्र ने सुसाइड की और फंदे से झूल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

आईआईटी से एमटेक कर रहा था विकास

मिली जानकारी के मुताबिक, एमटेक सेकंड ईयर के छात्र विकास कुमार मीना ने हॉस्टर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दी है. विकास की उम्र 31 साल थी. मृतक मेरठ का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि रात 9 बजे छात्र के कुछ दोस्त उसके कमरे में गए. मगर कमरा नहीं खुला. कमरे से कोई हलचल भी नहीं हो रही थी.

साथी छात्रों को शक हुआ तो उन्होंने किसी तरह से कमरे में झांका. इस दौरान उन्होंने देखा कि विकास पंखे से लटक हुआ था. ये देख छात्रों में हड़कंप मच गया. सभी छात्रों ने किसी तरह से गेट तोड़ा और विकास को फंदे से नीचे उतारा. छात्र फौरन उसे अस्पताल लेकर गए. मगर अस्पताल में डॉक्टरों ने विकास को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

आखिर क्यों आईआईटी छात्र ने दी जान?

इस मामले को लेकर पुलिस ने विकास के साथी छात्रों से पुछताछ की. इस दौरान सामने आया कि विकास परीक्षा में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा था. इसकी वजह से वह काफी तनाव में रहने लगा था और अवसाद का शिकार भी हो गया था. माना जा रहा है कि इसी वजह से विकास ने अपनी जान दे दी.

IIT कानपुर से लगातार आ रहे सुसाइड के केस

ये पहला मौका नहीं है जब आईआईटी कानपुर से सुसाइड का केस सामने आया हो. दरअसल कानपुर आईआईटी से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है. साल 2023 के आखिरी में ही रिसर्च छात्रा डॉ. पल्लवी ने सुसाइड की थी. साल 2020 में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर प्रमोद सुब्रमण्यम ने भी अपनी जान दी थी. साल 2022 में वाराणसी निवासी पीएचडी छात्र प्रशांत सिंह ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. पिछले कुछ सालों से हर साल आईआईटी कानपुर से सुसाइड के केस सामने आ रहे हैं.

    follow whatsapp