यूपी के कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां कार और स्कूली बस में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि मरने वाले में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, मूसानगर इलाके के BRD स्कूल के पास यह हादसा हुआ है. कार सवार सभी लोग जसौरा गांव से चित्रकूट जा रहे थे, तभी बीच सड़क में हादसा हुआ.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
यूपी: सीएम योगी ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया
ADVERTISEMENT