कानपुर: वीडियो ढंग से बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने युवक के हाथ में दिया तमंचा? की गाली गलौच

सिमर चावला

• 10:06 AM • 30 Nov 2023

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार को टाटमिल चौराहे पर चेकिंग चल रही थी.…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार को टाटमिल चौराहे पर चेकिंग चल रही थी. इस दौरान बाइक सवार एक युवक रेड सिग्नल तोड़कर भागने लगा. तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका. इस दौरान तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए. युवक का नाम तौहीद अजीज उर्फ रूमी बताया जा रहा है. इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर में आगे जानिए वायरल वीडियो में क्या सामने आया है?

यह भी पढ़ें...

सामने आया वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक इंस्पेकटर ने वीडियो सही से बनाने के लिए युवक के हाथ में तमंचा फिर से दे दिया था. इस दौरान युवक ने तमंचे को हाथ में लेने से मना किया, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे अपशब्द बोले. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह पूरा मामला कानपुर के टाटमिल चौराहे का है. यहां बुधवार दोपहर को बाइक सवार तौहीद अजीज नामक युवक घंटाघर से बाबूपुरवा जा रहा था. इस दौरान रेड सिग्नल होने के बाद भी वह बाइक लेकर निकलने लगा. वहीं, जब ट्रैफिक पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की तब तौहीद की मोटरसाइकिल दूसरी बाइक से टक्कर हो गई. इस दौरान तलाशी में तौहीद के पास से एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए. वहीं इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कानपुर पुलिस ने प्रेस नोट में क्या कहा?

कानपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि 29 नवंबर को दोपहर में एक व्यक्ति जिसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था वह रेड सिग्नल तोड़ कर टाटमील चौराहे से भागा. तभी यातायात पुलिस द्वारा उसको रोकने का प्रयास किया गया. फिर वह मोटरसाइकिल की स्पीड तेज करके भागने लगा. इस दौरान वह दूसरी बाइक से टकराकर गिर गया. जब उस व्यक्ति की चेकिंग यातायात पुलिस द्वारा की गई तो उसके पास से एक अदद तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.

वहीं, इस मामले पर एसीपी कैंट बृज नारायण ने बताया कि ‘सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह सिर्फ आधा अधूरा है. सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जा रहा है,आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp