कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के वीसी विनय पाठक पर FIR दर्ज, जानें मामला

संतोष शर्मा

• 04:50 PM • 30 Oct 2022

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर में एफआईआर दर्ज हुई है. विनय पाठक के साथ लखनऊ…

UPTAK
follow google news

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर में एफआईआर दर्ज हुई है. विनय पाठक के साथ लखनऊ की एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक अजय मिश्रा भी एफआईआर में नामजद हैं. यूपी एसटीएफ ने अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर विनय पाठक पर बंधक बनाकर रंगदारी वसूलने का आरोप है. बताया जा रहा है कि वाइस चांसलर विनय पाठक की तरफ से अजय मिश्रा निजी कंपनी से करोड़ों का कमीशन वसूल रहा था. आगरा विश्वविद्यालय में प्रभारी वीसी रहते हुए विनय पाठक ने बिल पास करने के एवज में 15 फीसदी कमीशन मांगा था.

ये कमीशन लखनऊ के अजय मिश्रा उठा रहे थे. यूपी एसटीएफ ने अजय मिश्रा के पास से 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. वर्तमान में विनय पाठक कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर हैं.

कानपुर: धान कूटने वाले डंडे से पत्नी की कर दी बेहरमी से हत्या? आरोपी पति फरार, जानिए मामला

    follow whatsapp