कानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी से प्रताड़ना का एक अजीबो गरीब आरोप लगाया है. कारोबारी परिवार से संबंध रखने वाले इस युवक का कहना है कि उसने बड़े मन और धूमधाम से शादी रचाई, लेकिन पत्नी की तरफ से ऐसा धोखा मिला कि उसका जीवन तबाह हो रहा है. लड़के का आरोप है कि उसने गोवा में रिजॉर्ट बुक करा, हवाई जहाज से जाकर शादी की. पर सुहागरात को ही पत्नी ने यह कहकर झटका दिया कि वह किसी और की है और दूसरे का उसपर कोई हक नहीं है. युवक का आरोप है कि पत्नी ने अब उसे कोर्ट-कचहरी के मामलों में उलझा रखा है, जबकि उसने पुलिस को उसके प्रेमी के होने के सीसीटीवी फुटेज वाले सबूत भी सौंप रखे हैं. वैसे लड़की की तरफ से भी दहेज प्रताड़ना को लेकर शिकायत कर रखी गई है.
ADVERTISEMENT
यह मामला 26 नंबर 2021 को तब शुरू हुआ जब कानपुर से हजारों किलोमीटर दूर हवाई जहाज से अपनी बारात देकर दूल्हा आयुष खेमका गोवा शादी करने गया था. लड़की के घरवाले भी कानपुर के ही रहने वाले थे, लेकिन तय हुआ था कि दोनों परिवार समर्थ हैं, हाई प्रोफाइल शादी है तो गोवा के किनारे रंगीन वादियों में ही सात फेरे क्यों ना लिए जाएं. फिर क्या था, धूमधाम से गोवा में शादी हुई.
बड़े-बड़े प्रतिष्ठित लोग बरात में शामिल हुए. दूल्हे का आरोप है उसकी जिंदगी के सपने तब उजड़ गए जब रिजॉर्ट में ही सुहागरात के समय पत्नी ने अपने पति से ऐलान कर दिया कि मैं किसी और से प्यार करती हूं, तुम मुझसे दूर ही रहो, मैं तुम्हारी पत्नी बनकर नहीं रहूंगी. इसके बाद लड़की विदा होकर ससुराल आ गई. युवक का कहना है कि शर्म के मारे उसने यह बात किसी को पहले नहीं बताई, लेकिन घर आने पर भी पत्नी का यही रुख कायम रहा.
युवक के मुताबिक उन्होंने उनके परिवार वालों को इसकी हकीकत बताइ पत्नी के मामा की एंट्री हुई. युवक ने बताया कि पत्नी के शहर के बड़े व्यापारी हैं. पावरफुल आदमी हैं, तो वह बीच में आ गए और धमकी दी. युवक का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की क्योंकि मामा लोगों ने घर में आकर मारपीट की थी, उनकी मम्मी को मारा था, घर से सारे जेवर उठा ले गए थे. युवक के वकील मोहित श्रीवास्तव का आरोप है कि इसके बाद केस के विवेचक ने लड़की पक्ष से मिलकर खेल करना शुरू कर दिया.
पति ने पत्नी से जुड़े सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे हैं
इस मामले में पति आयुष ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है. आरोप है कि विवेचक ने उसको भी रिकॉर्ड में दाखिल नहीं किया. पति के मुताबिक इस फुटेज में पत्नी ससुराल में ही अपने कथित प्रेमी के साथ आलिंगन करते नजर आ रही है. पति का आरोप है कि इस संबंध में उलटे अब उन्हें दहेज मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि पत्नी की तरफ से भी थाने में पति के खिलाफ दहेज की एफआईआर दर्ज है. इसकी जांच चल रही है. डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि पति के पक्ष की तरफ से विवेचक पर जो आरोप लगाए गए हैं, अनवरगंज एसीपी को उसकी जांच दी गई है. अदालत के आदेश पर पुनर्विवेचना का आदेश हुआ है. विवेचना की जा रही है. बाकी सब जांच का विषय है.
ADVERTISEMENT