Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हुआ है. कानपुर के रेडीमेड कपड़ों के मार्केट में आज तड़के सुबह भयानक आग लग गई. ये आग 31 मार्च की सुबह यानी आज सुबह करीब 3 बजे लगी. कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी में रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में आग लगनी शुरू हुई. देखते ही देखते आग ने पलभर में ही 4 कॉम्पलेक्स टॉवर को अपनी चपेट में ले लिया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, आग से करीब 300 दुकानों जलकर खाक हो गई हैं. पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं.
ADVERTISEMENT
आस-पास के जिलों से मंगवाई जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
बता दें कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक करीब 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश कर रही हैं. मगर हालातों को देखते हुए प्रशासन ने आस-पास के जिलों से भी करीब 50 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई हैं, जिससे आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.
कानपुर के कपड़ा मार्केट में लगी ऐसी आग कि हो गया सब जलकर खाक! करोड़ों का नुकसान
आग कितनी विकराल है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाईड्रोलिक फायर ब्रिगेड की जो गाड़ी ऑस्ट्रेलिया से लखनऊ के लिए मंगवाई गई थी, वह गाड़ी भी कानपुर पहुंची है, जिससे आग पर काबू पाया जा सके.
करोड़ों का माल जलकर खाक
बता दें कि इस आग से कई करोड़ के नुकसान की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आग से करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है. इस आग से 300 से अधिक दुकाने जलकर खाक हो गई हैं. अभी तक 4 कॉम्पलेक्स आग की चपेट में आ गए हैं.
बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. मगर अभी तक आग किन कारणों से लगी है, ये साफ नहीं हो पाया है. आग पर काबू पाने के बाद जब जांच होगी तभी सामने आएगा कि किन कारणों से आग लगी.
इस मामले पर कानपुर पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर और लखनऊ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई जा रही हैं.
ADVERTISEMENT