कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की बीते साल 27 सितंबर को गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वे अपने अन्य साथियों के साथ गोरखपुर में गए थे.
ADVERTISEMENT
मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाया था कि दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके पति को पीट-पीटकर मार डाला था. इस मामले की जांच एसआईटी कानपुर ने पहले किया. जिसके बाद सीबीआई की जांच के बाद सभी छह आरोपी पुलिसवालो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
मीनाक्षी गुप्ता को यूपी सरकार ने कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में ओएसडी के पद पर तैनाती दी थी. वह काम के साथ अपने छोटे बच्चे का भी देखभाल करती हैं.
मीनाक्षी ने कहा कि मैं अपनी कहानी बताना चाहती हूं, जिससे कि आगे जाकर कोई और मीनाक्षी गुप्ता ना बने और किसी के साथ ऐसा हादसा ना हो. यूपी तक से खास बातचीत करते हुए उन्होंने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके पति की कथित तौर पर हत्या कर दी थी.
मीनाक्षी गुप्ता का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए इस खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.
मनीष गुप्ता केस: आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह की अवैध इमारत पर लखनऊ में चला बुल्डोजर
ADVERTISEMENT