कानपुर: मिट्टी का टीला धंसने से 2 महिलाओं की मौत, 6 घायल

रंजय सिंह

• 10:57 AM • 27 Oct 2021

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में बुधवार, 27 अक्टूबर को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मिट्टी का टीला ढहने की घटना में दो महिलाओं…

UPTAK
follow google news

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में बुधवार, 27 अक्टूबर को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मिट्टी का टीला ढहने की घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, मऊनखत और टिकवापुर गांव के बीच मिट्टी के टीले पर कुछ लोग त्योहार के चलते घर में लिपाई के लिए मिट्टी लेने के लिए गए हुए थे. वहां मिट्टी खोदने के दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह गया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुष दब गए. दबे लोगों की चीख पुकार सुन आनन-फानन में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी.

इस घटना को लेकर एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “मामले की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने जेसीबी से दबे हुए लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है. 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.”

कानपुर: क्या पुलिस के सामने हुई दलित की हत्या? BJP विधायक ने लगाए संगीन आरोप

    follow whatsapp