मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- इस्लाम में लव जिहाद के नाम का कोई जिहाद नहीं

यूपी तक

• 01:19 PM • 11 Jun 2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सलाउद्दीन रहमानी एक श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सलाउद्दीन रहमानी एक श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आपसी भाईचारा और देश हित में काम करने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें...

वहीं, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि आज कल कथित तौर पर लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं, कई हिंदू लड़कियों को उनके मुस्लिम प्रेमियों ने मौत के घाट उतार डाला है, इससे क्या इस्लाम की बदनामी नहीं होती? ,तो इसके जवाब में खालिद सलाउद्दीन रहमानी ने कहा,

“इस्लाम में लव जिहाद के नाम का कोई जिहाद नहीं है, न कुरान में ऐसा कहीं लिखा है.”

उन्होंने लड़कियों के खिलाफ हिंसा पर कहा कि इस तरह की घटनाएं दोनों तरफ देखी गई हैं. कई बार मुस्लिम लड़की ने अगर हिंदू लड़के से शादी कर ली तो उसे झील में डूबा दिया गया, तो कहीं हिंदू लड़की ने मुस्लिम से शादी की, तो ऐसे मामले सामने आ गए. ऐसे लोग को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.

केरला स्टोरी फिल्म को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चीफ ने कहा कि पहले फिल्में बनाई जाती थीं, मोहब्बत के लिए अब फिल्में लोग बनाते हैं, नफरत की आग फैलाने के लिए. इसे रोकना चाहिए.

    follow whatsapp