Kanpur News: ऐसा माना जाता है कि पुलिस घटना होने के बाद ही पहुंचती है. मगर कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं, जो पुलिस की इस इमेंज को बदलने का काम करती हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर से. यहां पुलिस एक शख्स को मौत के मुंह से खींच लाई.
ADVERTISEMENT
दरअसल यहां पुलिस सूचना मिलने पर इतनी जल्दी पहुंची कि उसने फांसी के फंदे पर झूल रहे एक युवक की जान बचा ली. फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक को पुलिस ने नीचे उतारा और उसे सीपीआर दिया. बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने शख्स को फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी धड़कन बंद हो चुकी थी. मगर सीपीआर देकर पुलिस ने उसे नई जिंदगी दे दी.
ये देखकर परिजनों ने कर दिया फौरन पुलिस को फोन
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के गोपाल नगर से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले राजू की अपने भाइयों की पत्नियों से लड़ाई हो गई थी. इस चक्कर में उसने बीते बुधवार को कमरा बंद करके फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसके परिजनों ने खिड़की से उसे देख लिया और उसे रोकने की काफी कोशिश की. मगर राजू नहीं माना और वह पंखे से लटक गया.
ये देख परिजनों ने फौरन 112 पर फोन कर दिया. घटना की जानकारी पाकर पीआरवी में तैनात सिपाही बृजेश सोलंकी और सुमीत मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक, जब तक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक राजू पंखे से लटक चुका था और कमरे का गेट बंद था.
पुलिसकर्मियों ने बचा ली जान
इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने फौरन कमरे का गेट तोड़ा. एक सिपाही ने फौरन राजू को उठाया तो दूसरे ने फौरन चाकू से रस्सी का फंदा काटा. राजू को जब नीचे उतारा गया तब तक उसकी धड़कन बंद हो चुकी थी. इसके बाद सिपाही बृजेश सोलंकी ने राजू को फौरन सीपीआर दिया.
सिपाही ने राजू को फौरन सीधा लिटा दिया और उसके चेस्ट पर पंपिंग करने लगा. कुछ देर सीपीआर देने के बाद राजू के शरीर में हरकत हुई और उसकी धड़कन हल्की-हल्की चलने लगी. उसे फौरन एंबुलेंस में डालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसकी जान बचा ली.
पुलिस कमिश्नर ने ये कहा
इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने कहा कि पुलिस का काम ही होता है लोगों की मदद करना, लेकिन कभी-कभी हमारे पुलिसकर्मी जब दिल और ड्यूटी दोनों को साथ मिलाकर करते हैं तो लोगों की जान भी बचा लेते हैं और ऐसे उदाहरण सामने आ जाते हैं. पुलिस विभाग को इन दोनों सिपाहियों पर गर्व है. इन्होंने सही एक्शन लेते हुए एक परिवार को उजड़ने से बचा लिया.
ADVERTISEMENT