Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया विवादों में घिर गए हैं. दरअसल नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने आरोप लगाया है कि बाबा के आश्रम में बाबा के कहने पर उनके सेवादारों ने उनसे साथ मारपीट की है. अब इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बाबा पीड़ित को आश्रम से बाहर निकालने का निर्देश दे रहे हैं. इसके बाद बाबा के सेवादार डॉ सिद्धार्थ को धक्का देते हुए बाहर निकाल रहे हैं. मगर इस वीडियो में उनके साथ मारपीट की घटना दर्ज नहीं है. अब इस मामले में पुलिस एक्शन भी शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT
बाबा से होगी पूछताछ
बता दें कि पीड़ित ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस का एक्शन भी शुरू हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आज करौली शंकर बाबा यानी संतोष सिंह भदौरिया से पूछताछ कर सकती है.
बताया जा रहा है कि कानपुर पुलिस की टीम आज करौली बाबा के आश्रम जाएगी. इस दौरान पुलिस बाबा से पूछताछ करेगी. इस दौरान पुलिस मारपीट वाले स्थान की भी जांच करेगी. बता दें कि कानपुर पुलिस इस मामले में पीड़ित सिद्धार्थ चौधरी से संपर्क कर रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित नोएडा के रहने वाले हैं.
क्या था मामला
बता दें कि कानपुर के करौली सरकार यानी संतोष सिंह भदोरिया पर दर्ज हुई एफआईआर में नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने चमत्कार न होने पर सवाल पूछने के बाद बाबा पर अपने बाउंसर द्वारा मारपीट करवाने का आरोप लगाया था.
इस पूरे मामले को लेकर बाबा का कहना है कि कोई मारपीट नहीं हुई है और वह हमसे मिला ही नहीं है. मगर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पीड़ित और बाबा के बीच बहस हो रही है.इस दौरान बाबा अपने सेवादारों से कहते हुए दिख रहे हैं कि इसे आश्रम से बाहर निकालो. इस दौरान सेवादार धक्का देते हुए पीड़ित को आश्रम से बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि पीड़ित के आरोप के मुताबिक, वायरल वीडियो में पीड़ित के साथ मारपीट की घटना होती हुई नहीं दिख रही है. हालांकि पीड़ित के सिर और चेहरे पर चोट आई है.
ADVERTISEMENT