Kanpur News: कानपुर देहात में एक ऐसी शादी हुई है, जो चर्चाओं में आ गई है. यहां थाने के अंदर शादी हुई. थाने में मौजूद आधे पुलिसकर्मी बाराती बने तो आधे पुलिसकर्मी घराती बने. फिर पूरे रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई. दरअसल पुलिस की मौजूदगी में एक फौजी और उसकी प्रेमिका ने शादी की है. इन दोनों का परिवार इनकी शादी के खिलाफ था. मगर प्रेमी जवान और उसकी प्रेमिका साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे.
ADVERTISEMENT
ऐसे में फौजी और उसकी प्रेमिका पुलिस के पास पहुंच गए. दोनों ने पुलिस को मामले की सारी जानकारी दे दी और उन्हें अपना कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखा दिया. दोनों ने पुलिस को ये भी बता दिया कि उनके परिजन इस शादी के सख्त खिलाफ हैं. ऐसे में पुलिस ने भी फौजी और उसकी प्रेमिका को सुरक्षा देने का वादा किया और उनके परिवारों को समझाकर शादी करवाई.
8 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज
मिली जानकारी के अनुसार, थाना झींझक भोला नगर निवासी पवन पाल फौज में हैं. 3 साल पहले पवन की पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती प्रियंका से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों का प्यारा परवाना चढ़ने लगा. दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे. 8 महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली.
इस दौरान मामले का पता युवती के परिजनों को भी चल गया. उन्होंने शादी से साफ मना कर दिया. दूसरी तरफ जवान के परिजनों को भी उसके प्रेम संबंधों की बात पता लगी तो वह भी शादी के खिलाफ हो गए. दोनों ही परिवार इस शादी का विरोध करने लगे.
फौजी अपनी प्रेमिका को लेकर पहुंच गया थाने
बता दें कि हाल ही में फौजी छुट्टी लेकर घर आया और अपने प्रेमिका को लेकर थाने पहुंच गया. मंगलपुर थाने पहुंचकर दोनों ने पुलिसकर्मियों को सारी जानकारी दे दी. तब पुलिस ने दोनों को सुरक्षा का भरोसा दिया. पुलिस ने ही दोनों के परिजनों को थाने बुलवाया और दोनों को समझाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों की शादी थाने में बने शिव मंदिर में करवाई. शादी के बाद दुल्हन अपने फौजी पति के साथ विदा हो गई.
एसपी ने ये बताया
इस मामले पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया, “थाने में युवक- युवती आए. दोनों ने कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाया. दोनो के परिजनों में पहले से ही किसी बात को लेकर अनबन थी. दोनो के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. दोनों पक्षों को समझाया गया. इस दौरान दोनों की शादी थाने के अंदर बने मंदिर परिसर में दोनो के परिजनों की मौजूदगी में करवाई गई.”
ADVERTISEMENT