कानपुर में जीका वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए, मचा हड़कंप

भाषा

• 05:24 PM • 30 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय वायु सेना के दो कर्मियों समेत तीन और लोगों में शनिवार, 30 अक्टूबर को जीका वायरस का संक्रमण पाया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय वायु सेना के दो कर्मियों समेत तीन और लोगों में शनिवार, 30 अक्टूबर को जीका वायरस का संक्रमण पाया गया. इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें...

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनके (संक्रमित अफसर) के संपर्क में आए 22 लोगों के सैंपल लिए थे, मगर उनमें से किसी में भी यह संक्रमण नहीं पाया गया था.

उन्होंने कहा कि उसके बाद 465 लोगों के नमूने लिए गए जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर शनिवार, 30 अक्टूबर को उनमें वायुसेना के दो कर्मियों समेत तीन लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. सभी की उम्र 30 से 41 वर्ष है.

सिंह ने बताया कि वायुसेना केंद्र के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों से कहा गया है कि वे वायुसेना केंद्र के आसपास बुखार से पीड़ित लोगों के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजें.

कानपुर में जीका वायरस का मामला मिलने के बाद केंद्र सरकार ने भेजी खास टीम, जानिए क्या करेगी

    follow whatsapp