साबरमती एक्सप्रेस के 16वें कोच के पास मिला ये कैसा सबूत? कानपुर ट्रेन हादसा की असल कहानी

यूपी तक

• 10:31 AM • 17 Aug 2024

कानपुर ट्रेन हादसे में साबरमती एक्सप्रेस के 16वें कोच के पास ऐसा सबूत मिला है जिससे हादसे की असल कहानी सामने आ सकती है। जानिए क्या है इस सबूत की अहमियत.

UPTAK
follow google news

Kanpur Train Hadsa: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि शनिवार तड़के करीब ढाई बजे कानपुर में भीमसेन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए. डिरेलमेंट का शिकार हुई यह साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. इस हादसे को लेकर रेल मंत्रालय की जबर्दस्त खिंचाई चल रही है. देश में लगातार हो रहे ऐसे छोटे-बड़े ट्रेन हादसों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घेरा जा रहा है. इस बीच रेलवे की तरफ से इस हादसे में साजिश का एंगल भी बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

16वें कोच के पास क्या मिला? 

रेलवे से मिली जानकारी के आधार पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट में बताया है कि ट्रैक पर रखी किसी चीज से इंजन टकराया और ट्रेन डिरेल हुई. इस टकराव के निशान इंजन पर देखे गए हैं. इस ट्वीट में बताया गया है कि ट्रेन की 16वीं बोगी के पास मिले सबूत को सुरक्षित रख लिया गया है. शुरुआती जांच के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर कोई फ्रैक्चर नहीं मिला है. इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस इस दिशा में काम कर रहे हैं. 

एएनआई के इस ट्वीट को नीचे देखा जा सकता है.

रेलवे के अधिकारी क्या कह रहे हैं?

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने रेलवे के एक अधिकारी के हवाले से इससे जुड़ी जानकारियां दी हैं. इसके मुताबिक ड्राइवर ने बताया है कि ट्रेन के इंजन से कोई बड़ा पत्थर टकराया. इसकी वजह से उसके अगले हिस्से में जानवरों से बचाव के लिए लगा 'कैटल गार्ड' बुरी तरह मुड़ गया. 

 

 

अधिकारी ने भी बताया है कि आईबी और यूपी पुलिस इस मामले में असामाजिक तत्वों के शामिल होने के एंगल से भी जांच कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि फौरी तौर पर देखने से ऐसा लग रहा है कि इंजन पटरी पर रखी किसी चीज से टकराया है. 16वें डिब्बे के पास से जो संदिग्ध चीज मिली है, उसे देखकर लगता है कि इंजन इसी से टकराया है और ट्रेन पटरी से उतर गई.

    follow whatsapp