ADVERTISEMENT
भारत में इन दिनों रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के दूसरे सत्र के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है.
10 सितंबर से 22 दिन तक विभिन्न स्थलों पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन इंडिया लीजेंड्स का दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नेतृत्व कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच कानपुर के मैदान में इंडिया लीजेंड्स ने साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ जीत चुका है.
आपको बता दें कि कानपुर में पहला मैच जीतने के बाद इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों ने होटल में खूब जश्न मनाया.
इस दौरान चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह ‘तेरा मुंडा बिगड़ा जाए’ गाने पर डांस करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
वहीं, हालिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास वाले खिलाड़ी सुरेश रैना और हरफनमौला पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान माइक पर गाना गाते हुए दिखे.
गजब तो तब हो गया जब होटल की छत पर चल रही इस मौज-मस्ती को ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने खुद अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया.
ADVERTISEMENT