कानपुर: 6 महीने से भाग-भाग कर थक गए प्रेमी-प्रेमिका, सरेंडर करने पहुंचे थाने, तीन दिन से भूखा था प्रेमी

रंजय सिंह

17 Feb 2023 (अपडेटेड: 17 Feb 2023, 07:53 AM)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रेमी जोड़े की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जहां मध्य प्रदेश से भागे प्रेमी…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रेमी जोड़े की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जहां मध्य प्रदेश से भागे प्रेमी जोड़े ने कानपुर में थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. इस दौरान जब एमपी पुलिस उनको ले जाने लगी, तो प्रेमी सड़क पर सड़क पर गिर गया और गाड़ी से टकराकर घायल हो गया. हालांकि, कानपुर पुलिस ने उसका इलाज कराकर एमपी पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद एमपी पुलिस प्रेमी जोड़े को दतिया कोर्ट में पेश करने के लिए अपने साथ ले गई है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, एमपी के दतिया  की रहने वाली नौशीन और ग्वालियर के रहने वाले फारुख में प्रेम संबंध है. दोनों एक दूसरे से कई सालों से प्यार करते हैं. मगर, दोनों के घर वाले शादी कराने को तैयार नहीं थे. इसके चलते दोनों 6 महीने पहले अपने घर से फरार हो गए.

उधर, दतिया में इंदरगढ़ थाने में नौशीन के घर वालों ने शाहरुख के ऊपर अपनी बेटी को अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया था. उसके बाद पुलिस इन दोनों को ढूंढने के लिए लगातार कोशिश में लगी थी. फारुख का कहना है कि हम लोग घर से भागने के बाद जयपुर में गए. वहां कुछ दिन एक जगह काम भी किया लेकिन इस दौरान जितना पैसा हम लेकर आए थे वह धीरे-धीरे खर्च हो गया. उधर पुलिस को हमारी जयपुर में आने की सूचना मिल गई थी. इसलिए हम वहां से भागकर कानपुर आ गए. इस दौरान कई जगह हम भागे पुलिस को हर जगह पूरी सूचना मिल जाती थी, इसलिए हमको वह जगह छोड़नी पड़ती. फारुख ने बताया कि तीन दिन पहले यहां एक रिश्तेदार के यहां रुकने के लिए पहुंचे. मगर, उन्होंने अपने घर में नहीं ठहरने दिया. फिर हम कैंट में एक पुल के नीचे रुके.

सारा पैसा खर्च होने के कारण तीन दिन से कुछ खाया भी नहीं. फिर हमने मध्य प्रदेश में अपने घर फोन किया, तो पता चला पुलिस हमको ढूंढने कानपुर गई है. मजबूर होकर हम खुद ही जाजमऊ पुलिस के पास सरेंडर करने पहुंच गए. 

वहीं, प्रेमिका नौशीन ने बताया कि मुझे किसी से शिकायत नहीं है. बस पुलिस हमें कोर्ट में पेश कर दे. मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कि ताया,दोनों एमपी से भागे थे. वहां उन पर केस दर्ज है. जाते समय उनको थोड़ी चोट लग गई थी. कानपुर पुलिस ने इलाज कराकर एमपी पुलिस को सौंप दिया है. एमपी पुलिस को सौंप दिया है. एमपी पुलिस उनको ले जाकर वहां कोर्ट में पेश करेगी.

    follow whatsapp