उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेजुबान कुत्ते की पत्थर मारकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शनिवार को कानपुर के जुहू इलाके में जैकी नाम के एक युवक ने गली में सो रहे बेजुबान जानवर कुत्ते की बेरहमी से पत्थर मार कर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
बेजुबान जानवर को मारने का पूरी घटना गली में ही लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि युवक, पत्थर से सो रहे कुत्ते के सर पर बेहरमी से वार करता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.
पत्थर से बेजुबान जानवर की हत्या करने के बाद युवक बड़े आराम से घर के अंदर चला जाता है. युवक से जब पूछा गया कि तुमने कुत्ते को क्यों मारा जबकि वह कुछ कर भी नहीं रहा था तो युवक बस इतना कहा कि हां मैंने मारा. युवक के इस करनामे से मोहल्ले के लोग भी काफी आक्रोशित दिखें. वहीं पुलिस ने जूही थाने में आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. जैकी के खिलाफ धारा 429, 504, 506 आईपीसी व पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 (3) बी व 31 पंजीकृत किया गया है. इस मामले पर ज्वॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शहर के आवारा कुत्तों और खतरनाक कुत्तों के खिलाफ नगर निगम और पुलिस मिलकर अभियान चला रहे हैं. लेकिन यह कहीं से उचित नहीं है कि एक बेजुबान जानवर को बेरहमी से मार दिया जाए. यह अपराध है इसीलिए आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है.
अमरोहा में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, जंगल में मिला था शव
ADVERTISEMENT