Kanpur Road Accident: कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में भदेउना गांव के निकट शनिवार को सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इन 26 लोगों में एक ही परिवार के 6 लोग शामिल थे.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि हादसे में अपने छह सदस्यों को खोने वाले परिवार के प्रत्येक प्रभावित सदस्य को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.
बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में सियाराम नामक बुजुर्ग ने अपनी बहू, नाती, नातिन समेत 6 लोगों को खो दिया है. यूपी तक से बातचीत में उन्होंने बताया कि घटना से पहले ट्रैक्टर ड्राइवर ने शराब पी ली थी, जिसकी वजह से यह अनहोनी हुई. वहीं, सड़क पर मौजूद गड्ढों को भी सियाराम ने हादसे का कसूरवार माना है.
गांव वालों के मुताबिक, बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली एक ढाबे पर रुकी, जहां सब भोजन किया. इसके बाद ये ट्रैक्टर-ट्रॉली एक शराब के ठेके पर रुकी, जहां पर आदमियों ने शराब पी और ड्राइवर ने भी. ऐसा कहा जा रहा है कि महिलाओं ने शराब पीने से मना किया था, लेकिन किसी ने सुनी नहीं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वह मदद के लिए तालाब में उतरे उनके पैर के नीचे भी कई शव थे. इसके बाद वह खुद भी सुन्न पड़ गए.
गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में उप्र की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में इसी तरह के एक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 37 अन्य घायल हो गए थे. लखनऊ का हादसा भी ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुआ था.
कानपुर सड़क हादसे के बाद CM योगी ने प्रदेश वासियों से की ये मार्मिक अपील, जानें क्या कहा
ADVERTISEMENT