कानपुर: पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के मामले में नई एसआईटी गठित, जानें मामला

भाषा

• 03:09 AM • 17 Dec 2022

Kanpur News: कानपुर देहात क्षेत्र में हुई युवा व्यापारी की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दिया…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: कानपुर देहात क्षेत्र में हुई युवा व्यापारी की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दिया गया है. बता दें कि युवा व्यापारी की मौत पुलिस हिरासत में हुई थी. यूपी पुलिस डीजीपी ने ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है.

यह भी पढ़ें...

इस मामले पर एक अधिकारी ने बताया कि, “नई एसआईटी का गठन इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. बता दें कि व्यापारी की मौत के बाद परिजनों द्वारा लगातार मामले की जांच की मांग उठाई जा रही थी.”

पीड़ित परिवार से की मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) भानु भास्कर और पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) प्रशांत कुमार ने सरैया लालपुर गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय और हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया.

आपको यह भी बता दें कि मौजूदा एसआईटी में पहले दो पुलिस क्षेत्राधिकारी और दो निरीक्षक थे. मगर अब उसे भंग करते हुए जिले से बाहर के पुलिस अधिकारियों की निगरानी में सात सदस्यीय दल का गठन किया गया है. अब यह दल मामले की जांच करेगा.

प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, “एसआईटी के नए अध्यक्ष अब कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह होंगे, जिनकी निगरानी में तिर्वा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव प्रताप सिंह मामले की विवेचना करेंगे. इस टीम में दो निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता और वीरेंद्र विक्रम सिंह, दो उप निरीक्षक धीरज कुमार और राजकुमार तथा दो आरक्षी महेंद्र सिंह और भागवत सिंह शामिल होंगे.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी बीत कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जानकारी दी है कि एसओजी के प्रभारी निलंबित उपनिरीक्षक प्रशांत गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अन्य फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया गया है.

ये था मामला

आपको बता दें कि बीते सोमवार और मंगलवार की रात पुलिस हिरासत में लालपुर सरैया गांव निवासी बलवंत सिंह की मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम में सामने आया था कि मृतक के सीने, चेहरे, जांघ, पैर, हाथ और तलवों सहित लगभग 24 चोटे के निशान थे.

इस मामले के सामने आने के बाद कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने शिवली के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेश सिंह, एसओजी टीम प्रमुख रहे उप निरीक्षक प्रशांत गौतम, दो उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश पांडेय और संपत सिंह, चार मुख्य आरक्षी सोनू यादव, अनूप कुमार, दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार और आरक्षी जय कुमार सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

कानपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, एसएचओ समेत नौ पुलिसकर्मी निलंबित

    follow whatsapp