कवि के बेटे ने कॉमेडी इंडस्ट्री पर किया राज, कानपुर वाले राजू श्रीवास्तव की कहानी जानिए

यूपी तक

• 06:13 AM • 21 Sep 2022

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए. 58 साल के राजू श्रीवास्तव ने बुधवार सुबह एम्स में अंतिम सांस ली. राजू श्रीवास्तव…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए. 58 साल के राजू श्रीवास्तव ने बुधवार सुबह एम्स में अंतिम सांस ली.

राजू श्रीवास्तव के निधन पर उनके मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने कहा कि ‘पूरा परिवार गम से बेहाल हो गया है.’

गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उन्हें AIIMS की गहन देखभाल इकाई में रखा गया था.

बता दें कि राजू करीब 15 दिनों तक कोमा में रहे थे. इसके बाद उन्हें होश आ गया था. तब यह उम्मीद जगी थी कि शायद राजू मौत से जंग में विजयी हो जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

ऐसा कहा जाता है कि राजू श्रीवास्तव मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को बहुत एडमायर करते थे. उन्होंने अमिताभ से इंप्रेस होकर एक्टिंग लाइन चुनी थी.

वहीं, जब अमिताभ को पता चला कि राजू को हार्ट अटैक आया है तो उन्होंने हास्य कलाकार के लिए ऑडियो मैसेज भी भेजा. ये ऑडियो मैसेज राजू को लगातार सुनाया गया था.

बिग बी ने कुछ इस तरह की बात कही थी- ‘राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है…अब उठ जाओ और हम सबको हंसना सिखाते रहो.’

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव की कहानी मुंबई में एक आम इंसान से अभिनेता बनने की स्ट्रगल की कहानी है.

राजू श्रीवास्तव के पिता बलाई काका कवि थे और शायद घर के संस्कार ही थे कि राजू श्रीवास्तव के अंदर भी कवित्व के पूरे पुट थे.

राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक में मुंबई पहुंचे थे और एक वक्त ऐसा भी आया था जब घर से लाए पैसे खत्म हुए तो उन्हें टैक्सी भी चलानी पड़ी.

राजू श्रीवास्तव को पहला बड़ा ब्रेक दूरदर्शन ने दिया. 1994 में दूरदर्शन पर शुरू हुए धारावाहिक टी टाइम मनोरंजन से राजू को इंडस्ट्री में एक पहचान मिली.

राजू श्रीवास्तव ने बच्चों के मशहूर सीरियल शक्तिमान में भी काम किया. धुरंधर सिंह की उनकी भूमिका सराही गई.

हालांकि राजू श्रीवास्तव के करियर का टर्निंग पॉइंट बनकर आया द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज. 2005 में इसके पहले सीजन में राजू श्रीवास्तव कंटेस्टेंट थे. जीत सुनील पाल को मिली, लेकिन दूसरे रनर-अप राजू ही रहे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि…

    follow whatsapp