कानपुर में गाय का नाम रखा कल्लो और पड़ोसन का भी था यही नाम फिर मासूम के साथ हुई बदमाशी!

रंजय सिंह

• 05:36 PM • 02 Feb 2024

कानपुर में कल्लो नाम को लेकर भारी हंगामा हो गया. यहां पड़ोसी का नाम भी कल्लो था और गाय का नाम भी कल्लो था. गाय लापता हो गई थी. तभी एक मासूम कल्लो-कल्लो बोलकर उसका नाम पुकार रहा था. तभी वहां अपहरण और मारपीट की वारदात हो गई.

Kanpur

Kanpur

follow google news

Kanpur News: कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कल्लो नाम पर अपहरण और मारपीट तक हो गया. दरअसल यहां एक परिवार ने अपनी गाय का नाम कल्लो रखा था. पड़ोसी में भी एक महिला का नाम कल्लो था. जिस परिवार में गाय पल रही थी, वह गाय अचानक कही चली गई. बच्चा गाय को खोजने के लिए घर से बाहर निकल गया. 

यह भी पढ़ें...


इस दौरान बच्चा कल्लो-कल्लो कहकर गाय को खोजता रहा. तभी वह उस महिला के घर के पास आ गया, जिसका नाम भी कल्लो था. वहां खड़े 2 युवकों ने मासूम से मना किया कि वह कल्लो-कल्लो ना बोले. मगर मासूम ने कहा कि वह तो अपनी गाय को खोज रहा है, जिसका नाम कल्लो है. आरोप है कि इस बात से वह दोनों युवक इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मासूम को कार में जबरन बैठाया और उसके साथ मारपीट की. फिर जब परिजन मासूम को खोजने लगे तो वह थाने के पास मासूम को छोड़कर चले गए.

कल्लो को लेकर हो गया हंगामा


ये चौंका देने वाला मामला  कानपुर के पनकी इलाके के रतनपुर एरिया से सामने आया है. यहां अनुपमा मिश्रा अपने बेटे के साथ रहती हैं. उनके घर में गाय पल रही है, जिसका नाम परिवार ने कल्लो रखा हुआ है. गुरुवार को उनकी गाय घर के पास से कहीं चली गई. मासूम बेटा अपनी गाय को घर के आस-पास खोज रहा था.


मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम गाय को खोजते-खोजते घर के पास में बने अघोरी आश्रम के पास पहुंच गया. इस दौरान वह जोर-जोर से अपनी गाय को कल्लो-कल्लो बोलकर बुलाने लगा. तभी वहां खड़े 2 युवकों ने उससे कहा कि वह कल्लो-कल्लो का नाम ना ले. मासूम ने कहा कि वह तो सिर्फ अपनी गाय का नाम पुकार रहा है.

जबरन कार में बिठाया और खूब की मारपीट


आरोप है कि दोनों युवकों ने मासूम को जबरन अपनी कार में बैठाया और उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद वह बच्चे को पुलिस स्टेशन के पास छोड़कर भाग निकले. मासूम जब काफी देर तक घर नहीं आया तो मासूम के परिजन भी उसे खोजने लगे. परिजनों को मासूम पुलिस स्टेशन के पास ही मिल गया. 


पूरा मामला जानने के बाद परिजन मासूम को थाने ले गए और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इस मामले में पनकी के एसीपी टी.वी सिंह ने कहा,  ‘लड़के की गाय चली गई थी. उसका नाम कल्लो था. अपनी गाय को खोजने के लिए वह उसका नाम ले रहा था. पास में भी किसी का नाम कल्लो था. उसी को लेकर विवाद हो गया. दो युवक मासूम को गाड़ी में जबरन उठा ले गए और पुलिस चौकी के पास छोड़ दिया. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp