Kanpur News: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले कई सांसदों के टिकट पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में इस बार 80 सीट जीतने के लक्ष्य से उतर रही है. हर एक सीट पर बारीकी से मंथन शुरू हो चुका है. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस बार कम उम्र के नेताओं को लोकसभा चुनाव में मौका दे सकती है और कई वरिष्ठ सांसदों के टिकट उम्र के पैमाने पर काटे जा सकते हैं. कानपुर नगर और कानपुर देहात (अकबरपुर) सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दोनों सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले की उम्र 70 वर्ष और उसके ऊपर है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ही सीटों पर इस बार भारतीय जनता पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है.
ADVERTISEMENT
कानपुर उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिहाज से एक महत्वपूर्ण है. 2014 में बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद रहे और फिर उम्र के पैमाने के चलते 2019 में उनका टिकट कट गया. सूत्रों का यह भी कहना है की पार्टी नौजवानों को साथ जोड़ने के लिए पार्टी में उभरते नेताओं पर दांव लगा सकती है और 2024 में कई सीटों पर बदलाव कर सकती है.
इन उम्मीदवारों के चल रहे नाम
वरिष्ठ पत्रकारों और स्थानीय लोगों की मानें तो कानपुर नगर सीट जो कि ब्राह्मण बहुमूल्य सीट है, यहां से किसी ब्राह्मण चेहरे को ही टिकट मिलेगा, जिसमें स्थानीय विधायक सुरेंद्र मैथानी और सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह का नाम चर्चा में है.
वहीं, अकबरपुर सीट पर मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले की जगह पार्टी किसी अन्य ठाकुर कैंडिडेट को टिकट दे सकती है, जिसमें अपनी हिंदूवादी छवि को लेकर चर्चा में आए मौजूदा विधायक अभिजीत सिंह सांगा का नाम चल रहा है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने ही नेताओं को लेकर बीजेपी इस बार कड़े फैसले ले सकती है, जिससे आने वाले समय में चुनाव का समीकरण और दिलचस्प होता दिख रहा है.
ADVERTISEMENT