Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को पार्क में एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. दरअसल पार्क में एक महिला ने सभी के सामने एक सिपाही की पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ डाले. इस दौरान महिला ने जमकर सिपाही की पिटाई भी की. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल एक पार्क में महिला एक सिपाही की पिटाई कर रही थी. महिला सिपाही को लगातार थप्पड़ मार रही थी. ये देख वहां लोगों की भीड़ लग गई. पिटाई करते समय महिला कह रही थी कि मैं इसकी पत्नी हूं और इसके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं. मगर इस दौरान सिपाही कहता रहा कि ये मेरी पत्नी नहीं है और मुझें मार रही है.
वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इस पूरे मामले की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई.
पुलिस ने ये बताया
थाने के एसएसआई जावेद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि, सिपाही का नाम दुर्गेश सोनकर है और जो महिला उसे पीट रही है वह उसकी दूसरी पत्नी है. इसी की शिकायत पर यह सिपाही दो महीने पहले बर्खास्त हो चुका है क्योंकि इसकी पहले से एक पत्नी थी. मगर इसके बाद भी इसने दूसरी महिला से शादी की थी.
महिला ने सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति के अन्य महिलाओं के साथ संबंध हैं. उसने इस चक्कर में उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर: टीचर ने क्लास में कसा तंज- ‘रजाई गद्दा मंगवा दूं’, स्कूल की छत से कूद गई छात्रा
ADVERTISEMENT