नसीम सोलंकी का ये दांव नहीं भांप पाई BJP और हार गई सीसामऊ सीट, जानें इनसाइड स्टोरी

रंजय सिंह

23 Nov 2024 (अपडेटेड: 23 Nov 2024, 03:32 PM)

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 वोटों से हरा दिया. ये जीत न केवल सपा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.

follow google news

Naseem Solanki: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 वोटों से हरा दिया. ये जीत न केवल सपा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है. हालांकि इस जीत के पीछे कई अहम कारण बताये जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

पहला कारण मुस्लिम वोटरों का एकजुट समर्थन माना जा रहा है. दरअसल सीसामऊ क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाकों में आता है. इस बार मुस्लिम समुदाय ने नसीम सोलंकी के पक्ष में एकजुट होकर वोट किया.  सपा और कांग्रेस के गठबंधन ने इस वोट बैंक को और मजबूती दी. कांग्रेस का साथ न केवल वोट प्रतिशत बढ़ाने में मददगार रहा, बल्कि सपा को मुस्लिम वोटरों का भरोसा भी दिलाया. विस्तार में देखें पूरी खबर

    follow whatsapp