Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. बता दें कि लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक मासूम की जान एक गुब्बारे की वजह से चली गई. दो साल के शिवांश की यह दर्दनाक मौत पूरे इलाके को झकझोर कर रख गई है. खबर में आगे जानिए आखिर एक गुब्बारे ने मासूम की कैसे जान ले ली?
ADVERTISEMENT
कैसे घटी यह घटना?
मिली जानकारी के अनुसार,शिवांश घटना वाले दिन घर के बाहर खेल रहा था. परिजनों ने उसे एक गुब्बारा पकड़ा दिया, जिसे वह अपने छोटे-छोटे हाथों से फुलाने की कोशिश कर रहा था. खेलते-खेलते अचानक गुब्बारा फट गया और उसके गले में फंस गया. मासूम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिजनों ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया और फिर ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे के बाद शिवांश के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण सा गुब्बारा उनकी खुशियां छीन लेगा. बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के, परिजनों ने शव का पंचनामा करवा कर अंतिम संस्कार कर दिया.
सावधानी की जरूरत
यह घटना उन सभी माता-पिता के लिए चेतावनी है जो बच्चों को खेलने के लिए ऐसी चीजें देते हैं, जिनसे खतरा हो सकता है. बच्चों के खिलौनों का चयन करते समय उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें.
ADVERTISEMENT