UP News: फिलहाल अदब का शहर लखनऊ शर्मसार है. लखनऊ को लखनऊ के रहने वाले कुछ लोगों ने ही शर्मसार कर दिया है और अब पूरे देश में लखनऊ से आई शर्मनाक वीडियो देखी जा रही है. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि जिस लखनऊ और यहां के लोगों की अदब की चर्चा देशभर में की जाती थी, उस शहर को अचानक ये क्या हो गया?
ADVERTISEMENT
दरअसल कल लखनऊ में भारी बारिश हुई और सड़कों पर जलभराव हो गया. इस दौरान कुछ लोगों ने सड़कों पर जो-जो किया, उससे पूरा लखनऊ शर्मसार हो गया. लखनऊ के अंबेडकर पार्क के पास से गुजरने वाली रोड पर लोग जमा हो गए और हुड़दंग मचाने लगे. इस दौरान जमकर सड़के से गुजर रहे लोगों के साथ बदसलूकी की गई. इस दौरान बाइक पर अपनी पत्नी को ले जा रहे शख्स को लोगों ने घेर लिया और पत्नी पर जबरन पानी डालने लगे. यहां तक की महिला के साथ बदसलूकी भी की गई. गाड़ियों को रोककर भी उसमें पानी भरने की कोशिश करने लगे. बता दें कि अब इस मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. इसी के साथ पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन होना शुरू हो गया है.
पुलिस अधिकारियों को हटाया गया
बता दें कि कल की घटना के बाद सरकार ने DCP, ADI DCP, ACP को हटा दिया है. शासन की तरफ से DCP East प्रबल प्रताप सिंह को DCP-112, ADI DCP East अमित कुमावत को ADI DCP हेडक्वार्टर, ACP गोमतीनगर अंशू जैन को ACP महिला अपराध सेल में भेज दिया गया है. इन तीनों अधिकारियों का ट्रांसफर सरकार की तरफ से कर दिया गया है.
इसी के साथ शशांक सिंह को DCP East, पंकज सिंह को ADI DCP East और राघवेंद्र सिंह को ACP गोमतीनगर बनाया गया है.
पुलिस ले रही लगातार एक्शन
बता दें कि लखनऊ पुलिस मामले को लेकर काफी गंभीर हो गई है. मौके पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. अब पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है. वायरल वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. अभी तक पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज और विराज साहू नाम के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
ADVERTISEMENT