ADVERTISEMENT
लखनऊ की एक अदालत ने प्रसिद्ध नृत्यांगना सपना चौधरी के खिलाफ सोमवार को गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया.
सपना पर एक नृत्य कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने का आरोप है.
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है.
बता दें कि नवंबर 2021 में भी इसी अदालत द्वारा मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया था, जिसके बाद सपना चौधरी ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी
सपना को सुनवाई के लिए सोमवार को हाजिर होना था, लेकिन वह अदालत में हाजिर नही हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई.
इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया.
बता दें कि 14 अक्टूबर 2018 को शहर के आशियाना थाने में सपना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ADVERTISEMENT