Atiq Ahmed News: माफिया डॉन अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को शनिवार रात लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी मिली है कि लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में हयात होटल के पास से पुलिस ने विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है. विजय मिश्रा पर प्रयागराज में व्यापारी से रंगदारी मांगने का केस दर्ज है. ऐसी खबर है कि विजय मिश्रा अपने दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे और उसी दौरान उन्हें उठा लिया गया.
ADVERTISEMENT
विजय मिश्रा ने दी थी धमकी?
गौरतलब है कि विजय मिश्रा पर प्रयागराज के अतरसुइया थाने में तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज है. यह केस माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद मई में दर्ज हआ था. बता दें कि कारोबारी मोहम्मद सईद ने आरोप लगाते हुए कहा था कि विजय मिश्रा उनसे रंगदारी मांग रहे हैं और नहीं देने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं.
प्रयागराज से खत्म हुआ अतीक नाम का चैप्टर!
वो कहते हैं न कि माफियागिरी और गुंडई कितनी भी बड़ी हो जाए, उसका एक न एक दिन अंत जरूर होता है. इस बात को तो खुद अतीक ने भी माना था कि उसकी माफियागिरी अब खत्म हो गई थी. मगर उसे यह नहीं पता था कि उमेश पाल की हत्या के बाद उसका पूरा साम्राज्य नष्ट हो जाएगा और परिवार बर्बाद. आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशराफ की हत्या की जा चुकी है. उसके तीसरे नंबर के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत हो गई है. पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह फिलहाल फरार चल रही है. असद से बड़े दो बेटे जेल में हैं और दो छोटे बेटे बाल गृह में बंद हैं. असद के गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रयागराज से अब अतीक नाम का चैप्टर अपने अंत की तरफ है.
ADVERTISEMENT