Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) ध्यान सिंह यादव का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया. 36 वर्षीय ध्यान सिंह यादव का शव इस हाल में मिलने पर पूरे पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया है. बता दें कि सब इंस्पेक्टर ध्यान सिंह यादव का शव सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास मिला है.
ADVERTISEMENT
रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश
बता दें कि ध्यान सिंह यादव जालौन जिले में ट्रांसफर होने वाले थे और वहां जाने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच, उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर सेवाएं दे रही हैं. यह हादसा परिवार के लिए एक भारी आघात पहुंचा है और पुलिस महकमे के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई. प्रथम दृष्टया, यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. मामले की भयानकता को देखते हुए, हर पहलू की गहराई से जाँच की जा रही है, ताकि सच तक पहुंचा जा सके.
पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिण) राजेश कुमार यादव ने बताया कि, चार दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है. सूचना पाते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घटना स्थल का मुआयना करने के बाद, काफी प्रयास से शव की पहचान ध्यान सिंह के रूप में की गई.
सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक ध्यान सिंह लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस टीम ने ध्यान सिंह के परिवार और साथियों से बातचीत भी शुरू कर दी है ताकि कोई सुराग मिल सके जो इस घटना की कड़ियों को जोड़ सके.
ADVERTISEMENT