उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार माफिया के खिलाफ एक्शन कर रही है.वहीं गाजीपुर सांसद और माफिया मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. शुक्रवार को गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ में 12 करोड़ 50 लाख रुपया की संपत्ति कुर्क कर ली गई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि लखनऊ के डालीबाग में बना मकान अफजाल की पत्नी फरहत के नाम है, इस संपत्ति को ही शुक्रवार को कुर्क किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत की है.
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अवैध तरीके से अर्जीत धन से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना तथा अन्य अवैध क्रिया-कलाप किये जाने के कारण अफजाल अंसारी की संपत्ति को मुनादी कराकर कुर्क किया है. बता दें कि ये कार्रवाई उत्तर-प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14(1) के तहत की गई है.
बता दें कि इससे पहले माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की संपत्ति पर भी प्रशासन ने पिछले रविवार को बड़ी कार्रवाई की थी. गाजीपुर जिला प्रशासन ने अब्बास अंसारी और उमर अंसारी का 7.51 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया था.
बता दें कि शनिवार को प्रशासन ने संपत्ति कुर्की का आदेश दिया था. गौरतबल है कि बीएसपी के टिकट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने गाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उन्होंने जम्मू कश्मीर के वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हराकर 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.
बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी ने की सीएम योगी की तारीफ, अपने बच्चे के लिए की ये अपील
ADVERTISEMENT