Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे की पोल जब सीएम योगी के सामने ही खुल गई तो अफसरों की मानों शामत ही आ गई. असल में सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी उनके रूट की सड़कों पर उन्हें गड्ढे नजर आए. मुख्यमंत्री योगी को मटियारी चौराहे के पास जब सड़क का हाल ठीक नहीं दिखा, तो उनका पारा अफसरों पर चढ़ गया.
ADVERTISEMENT
सीएम के दौरे पर गड्ढे मिलने पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो गई है. इस गलती को देखते हुए जोनल अधिकारी हटाए गए हैं. इसके अलावा सुपरवाइजर को भी सस्पेंड किया गया और अभियंता के साथ निरीक्षक पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम जोन 7 में तैनात अवर अभियंता अरुण मेहता और सफाई निरीक्षक देवेंद्र शर्मा के खिलाफ विभागीय की कार्रवाई की संतुस्ति की गई है.
इसके अलावा सुपरवाइजर अवधेश निलंबित किए गए हैं. साथ ही, जोनल अधिकारी मनोज यादव को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. सीएम की नाराजगी के बाद इस फौरी ऐक्शन की जबर्दस्त चर्चा भी हो रही है.
तुरंत शुरू हो गया ऐक्शन
अब जब खुद सीएम योगी नाराज हो गए, तो ऐक्शन तो होना ही था. इसका नजारा लखनऊ के मटियारी इलाके में भी देखने को मिला. अधिकारियों पर कार्रवाई के बीच जब हड़कंप मचा तो सड़क पर गड्ढे भरने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी मटियारी पहुंच गए. तुरंत रोड रोलर लगाकर गड्ढों को भरा जाने लगा.
ADVERTISEMENT