Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. लखनऊ के चिनहट में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दोस्त के घर पर छात्रा को गोली मारी गई. चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित दयाल रेजीडेंसी में छात्रा निष्ठा तिवारी की मौत हुई. गोली लगने के बाद निष्ठा तिवारी को आनन-फानन में लड़के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद आरोपी आदित्य पाठक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT
छात्रा की गोली मारकर हत्या
बता दें कि जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना चिनहट स्थित BBD यूनिवर्सिटी से निष्ठा नाम की छात्रा बीकॉम ऑनर्स कर रही थी. वह हरदोई की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि छात्रा हॉस्टल से अपने दोस्तों के साथ दयाल रेजीडेंसी पहुंची थी. इसके बाद वहां पार्टी भी हुई. पार्टी में आदित्य पाठक की अवैध पिस्टल पिस्टल से गोली चली, जो छात्रा के जा लगी. इसके बाद आरोपी छात्रा को हॉस्पिटल ले गया और फिर वहां से फरार हो गया. डॉक्टरों ने छात्रा के परिजनों के साथ ही पुलिस को जानकारी दी.
गणेश उत्सव कार्यक्रम में गई थी छात्रा
वहीं छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को कुछ समय पहले एक लड़का इंस्टाग्राम के माध्यम से उसे परेशान करता है. इस पर उसके पिता ने लड़के को ब्लॉक करने की बात कही थी. छात्रा के पिता का कहना है कि बुधवार रात उनकी बेटी गणेश उत्सव के कार्यक्रम में बीबीडी में गई थी, उसके बाद कैसे उस लड़के ने उनकी बेटी को परेशान किया और दयाल रेजिडेंसी लेकर गए, इसकी उनको जानकारी नहीं है. लड़की के पिता आदित्य को पेशेवर अपराधी बताते हुए उसको कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
पार्टी के दौरान चली गोली
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए DCP ईस्ट जोन ह्रदेश कुमार ने बताया कि, ‘बुधवार को छात्रा पहले गणेश उत्सव में गई थी. इसके बाद दयाल रेजीडेंसी में एक मकान है, जहां पर आदित्य पाठक और उसका एक अन्य साथी मौजूद था. वहीं पार्टी के दौरान अवैध असलहे से सीने पर गोली लगने से छात्रा की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. आरोपी आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. आरोपी आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथी को भी हिरासत में लिया गया है.’
ADVERTISEMENT