Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों (UP Corona Cases Update) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. इस बीच राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां कोविड की चपेट में आने से 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटे में मिले इतने मरीज
लखनऊ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 191 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 717 के हो गई है. बता दें कि लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है. वहीं लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय से कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कुछ सावधानियां और प्रोटोकॉल जारी किया है. ये प्रोटोकॉल लखनऊ के ऑफिसों, स्कूल-कॉलेजों, अस्पतालों, सिनेमा हॉल-मॉल, रेलवे-बस स्टेशनों, एयरपोर्ट और आम जनों के लिए जारी की गई है.
ये भी पढ़ें – लखनऊ में कोरोना के बढ़ते केस के बीच ऑफिस, स्कूल, मॉल, बाजार के लिए नई गाइडलाइन जारी
वहीं, राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा था कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति और उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. सभी को सचेत रहने की सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और मेरठ जनपद में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे.
ADVERTISEMENT