UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने परिवार और दोस्तों के साथ रिसॉर्ट में गए एक डॉक्टर की वहां स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सभी ने शराब पी और फिर खाना खाकर सभी स्विमिंग पूल में उतर गए. उसके बाद सभी अपने-अपने कमरों में आ गए. मगर मृतक नहीं आया. ऐसे में उसकी पत्नी को अपने पति की चिंता हुई. जब वापस स्विमिंग पूल में देखा गया तो मृतक की लाश पानी में दिखी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस कर रही मामले की जांच
दरअसल मृतक का नाम डॉ. प्रदीप तिवारी थी. वह अपनी पत्नी मोनिका शुक्ला और 3 साल के बच्चे के साथ अपने दोस्तों संग सरोजनीनगर स्थित दरोगा खेड़ा के मुकुंद माधव रॉयल रिसॉर्ट में पार्टी करने के लिए गया था. बताया जा रहा है कि प्रदीप के जो दोस्त पार्टी में आए थे, वह भी अपना परिवार लेकर वहां पहुंचे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लोगों ने पहले खाना खाया और फिर शराब पार्टी की. उसके बाद सभी पुरुष स्विमिंग पूल में नहाने लगे. कुछ देर बाद नहा कर सभी अपने-अपने कमरे में चले गए, लेकिन प्रदीप नहीं पहुंचा. प्रतीक के नहीं पहुंचने पर उसकी पत्नी उसके दोस्तों के पास गई. मगर दोस्तों को भी उसके बारे में कुछ पता नहीं था.
फिर सभी ने मिलकर प्रदीप को खोजना शुरू किया. फिर गहरे स्विमिंग पूल में उसकी लाश पानी में मिली. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रदीप के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
8 फीट गहरा था स्विमिंग पूल और तैरना नहीं आता था
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस को अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. बताया जा रहा है कि प्रदीप को तैरना नहीं आता था और स्विमिंग पूल करीब 8 फीट गहरा था. वह दोस्तों के कहने पर ही उसमें उतरा था.
पुलिस ने बताया है कि नहाते समय उसके दोस्त का आईफोन भी पानी में गिर गया था. ऐसे में सभी दोस्त मिलकर प्रतीक को भी खोज रहे थे और पानी में आईफोन को भी. तभी उन्हें स्विमिंग पूल में प्रदीप की लाश दिखी और मामले सामने आया.
ADVERTISEMENT