Lucknow Levana Hotel Fire: लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग और धुंए से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को लखनऊ के श्याम प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती लोगों ने यूपीतक से आपबीती बताई कि कैसे सुबह आंख खुली तो कमरे में धुंआ था और बाहर निकलने का रास्ता दिखाई नहीं पड़ रहा था.
ADVERTISEMENT
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती नोएडा के अंश कौशिक ने ने बताया कि वह तो दफ्तर के काम से लेवाना होटल में रुके थे. सुबह अचानक धुंआ भरने लगा. कुछ भी समझ नही आया कि क्या हुआ. बाहर लोग आग-आग कहकर चिल्ला रहे थे.
लखनऊ के लेवाना होटल में आग: देखिए कैसे शीशे तोड़कर निकाले जा रहे लोग, अंदर कितने फंसे?
लेवाना होटल में लगी आग ने लखनऊ घूमने के लिए आई मोना को भी चपेट में लिया. बेड नंबर 6 पर ऑक्सीजन पाइप से सांस ले रही मोना कहती हैं कि वह तो अपनी दूसरी मंजिल के कमरे में सो रही थीं. अचानक कमरे में धुंआ भरने लगा, तो उनको लगा मच्छर मारने की दवा छिड़की जा रही है, लेकिन उस धुंए से दम घुटने लगा. जब बाहर देखा तो सिर्फ धुंआ ही धुंआ था. मोना आगे बताती हैं कि…
‘किसी तरह से खिड़की तोड़कर बाहर निकल निकल पाए तो कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा था. फायर ब्रिगेड के लोगों की मदद से बाहर निकले हैं. होटल में आग से बचने के कोई इंतजाम तो मुझे नहीं दिखाई पड़े थे. मैं लखनऊ घूमने के लिए आई थी लेकिन सुबह ही यह हादसा हो गया.’
मोना, हादसे में घायल.
जांच के लिए बनाई गई कमेटी: ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम
घायलों को अस्पताल देखने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यूपी तक के सवाल पर कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करवाई जाएगी. प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव, चिकित्सा व संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को इस कमेटी में शामिल कर जांच होगी और जांच में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार ऐसे हादसों को रोकने के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है. होटल में फायर विभाग की एनओसी थी या नहीं, एलडीए से नक्शा पास था या नहीं, यह भी कमेटी जांच करेगी.
लखनऊ के ‘लेवाना’ होटल में लगी आग, उठा भयानक धुआं, अब तक 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
ADVERTISEMENT