Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार रात में एक दुखद घटना घटी है. लखनऊ में कृष्णानगर इलाके में तेज बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट के खंभे के खुले तारों में आ रहे करंट की चपेट में एक छात्रा आ गई. लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी.
ADVERTISEMENT
लखनऊ में दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक लखनउ के थाना कृष्णानगर में रहने वाले बंथरा की कृष्णलोक कॉलोनी के रहने कारोबारी विनीत द्विवेदी सूरत में फैक्टरी चलाते हैं. उनकी पत्नी यथा द्विवेदी बच्चों के साथ कृष्णानगर की एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी में किराये के मकान में रहते हैं. जिनकी 16 साल की बेटी इष्टी इंटर की छात्रा है और jee की तैयारी कोचिंग से कर रही थी. विनीत की बेटी 16 वर्षीय बेटी इष्टी इंटर की छात्रा थी और फिनिक्स मॉल के पास स्थित आकाश कोचिंग में जेईई की कोचिंग ले रही थी. रोज की तरह शनिवार की दोपहर को वह घर से कोचिंग सेंटर गई थी.
कोचिंग से लौट रही छात्रा की मौत
बता दें कि साढ़े छह बजे क्लास खत्म होने के बाद ईष्टी कोचिंग सेंटर से घर के लिए निकली. तभी तेज बारिश शुरू हो गई. कुछ ही देर में सड़क पर जलभराव हो गया. इष्टी सड़क के किनारे-किनारे होकर पिकैडली होटल जाने वाली रोड की तरफ जाने लगी. इस बीच तनिष्क शोरूम के सामने लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आ रहा था. इष्टी करंट की चपेट में आ गई. पुलिस ने बताया कि ईष्टी के परिजनों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई न करने और पोस्टमार्टम न कराने की बात कही है. इसे लिखित में लेकर शव उनके हवाले कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT