लखनऊ : हिप्पो के बाड़े में सफाई करने गया था सूरज, अचानक हुआ हमला फिर मच गई चीख पुकार

Lucknow News : नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ चिड़ियाघर में सोमवार को हिप्पो के हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि…

UPTAK
follow google news

Lucknow News : नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ चिड़ियाघर में सोमवार को हिप्पो के हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया है. चिड़ियाघर प्रशासन में मृतक को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है और आगे भी मदद करने की बात कही है. चिड़ियाघर सोमवार को बंद रहता है, इस दौरान जानवरों के बालों की सफाई कराई जाती है और हर सोमवार की तरह कल भी करीब 10:30 बजे की पर सूरज और राजू मादा हिप्पो इंदिरा के बाड़े की सफाई करने पहुंचे थे. दोनों के बारे में घुसने के कुछ ही देर में चीखने की आवाज आने लगी.

यह भी पढ़ें...

हिप्पो के बाड़े में सफाई करने गया था सूरज

जब वहां मौजूद कर्मचारियों ने सीखने की आवाज सुनी तो वहां पहुंचे तब तक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. किसी तरह से उनको वहां से निकाला गया और आनन फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज शुरू होने से पहले ही सूरज की मौत हो चुकी थी. सूरज बाड़े में पानी की हौद साफ करने पहुंचा था इस दौरान हिप्पो को हांककर क्लोजर की तरफ भेज दिया था, इसके बाद सफाई करने लगे. इसी दौरान हिप्पो ने अचानक पानी से निकलकर हमला कर दिया, सामने पड़े सूरज का पेट अपने जबड़े में दबोच दिया. इसके बाद पटक दिया, सूरज मदद के लिए शोर मचाते हुए भागा और दीवार से टकराकर गिर गया. सूरज रेलिंग से लटक कर खुद को बचाया मदद के लिए कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो गई.

सूरज के घर पर मातम

वहीं इस घटना के बाद सूरज की मौत से घर में मातम छाया हुआ है क्योंकि वही इकलौता कमाने वाला था. लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित कैंपवेल रोड के बरौरा निवासी सूरज करीब 12 साल से चिड़ियाघर में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे. उन्हें 5500 वेतन मिलता था. परिवार में पत्नी लता के साथ दो बच्चे हैं. परिवार ज्यादा आर्थिक मदद और नौकरी की मांग कर रहा है. पत्नी कुछ भी बोल पाने की हालत में नहीं है.

उठ रहे हैं ये सवाल

अब ये सवाल उठ रहे हैं कि हिप्पो इंदिरा को 4 दिसंबर को कानपुर चिड़ियाघर से लखनऊ लाया गया था और नियम अनुसार 15 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए. इस दौरान गतिविधियों पर जू के डॉक्टर और हेड़कीपर को नजर रखनी होती है. हादसे के बाद सूरज के परिवार जनों में आइसोलेशन का समय पूरा होने से पहले ही कर्मचारियों को सफाई के लिए बारे में भेजने पर सवाल उठाया है. यह सवाल भी उठ रहा है कि जिस डॉक्टर और कीपर की निगरानी की जिम्मेदारी थी हादसे के समय वह कहां थे?

क्या बोलीं जू निदेशक

आज तक में मामले की पड़ताल करने के बाद नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि सूरज हिप्पो के क्लोजर में चला गया था जो कि गलत था. इसी वजह से उसपर अटैक किया. उन्होंने कहा कि हम सोमवार से नए सिरे से कर्मचारियों का ट्रेनिंग सेशन शुरू का रहे हैं. परिवार की 50 हजार की मदद की गई है और जितना भी हमसे बनेगा उनकी मदद की जाएगी.

    follow whatsapp