ADVERTISEMENT
मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा किया है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर हैं. वह उत्तर प्रदेश में बच्चों की शिक्षा में सुधार का स्तर, पोषण और तमाम तरह के सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा लेने आई हैं.
इस दौरान प्रियंका वीमेन पवार लाइन- 1090 के दफ्तर भी गईं. यहां उन्होंने यूपी पुलिस से महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बात की. इसका प्रियंका ने वीडियो शेयर किया है.
प्रियंका द्वारा इंस्टा पर शेयर किए गए वीडियो में वह कह रही हैं, “मैं खुद भी लखनऊ पली-बढ़ी हूं…मतलब डर का माहौल होता है, खासकर के शाम 7 बजे के बाद.”
प्रियंका की यह बात सुनने के बाद महिला अधिकारी को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘I will show you the data.’
वहीं, प्रियंका पुलिस अधिकारी से पूछती हैं कि ‘डिजिटलीकरण के बाद क्या यूपी जैसे राज्य में चीजें आसान हो गई हैं? इसपर उन्हें जवाब मिलता है- ‘निश्चित रूप से.’
इस दौरान प्रियंका को बताया गया कि पुलिस का पहले रिस्पॉन्स टाइम 35 मिनट तक होता था जो अब घट कर 9 मिनट रह गया है.
ADVERTISEMENT