UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी से आया एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में विनोद मिश्रा नामक एक शख्स कैब ड्राईवर के साथ दंबगई करते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि ये वीडियो लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे का बताया जा रहा है. वीडियो में आपस में गाड़ी टकराने के बाद विनोद मिश्रा ने कैब ड्राइवर को पिस्तौल के बट से मारना शुरू कर दिया. दिन दहाड़े हुई इस दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी विनोद मिश्रा को हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे का है. यहां वायरल हो रही एक वीडियो में विनोद मिश्रा नाम का शख्स कैब ड्राइवर को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल के बट से मारता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, कैब ड्राइवर रंजीत शुक्ला अपनी कार से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी से उसकी कार टकरा गई.
सफारी गाड़ी में बैठे विनोद मिश्रा ने गाड़ी से उतरकर कैब ड्राइवर रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान किसी ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर ली और अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कौन है विनोद मिश्रा
बता दें कि आरोपी विनोद मिश्रा व्यापारी हैं. इसी के साथ वह लखनऊ में शूटर्स को प्रशिक्षित करने का काम भी करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, वह क्रिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीत चुके हैं. इससे पहले साल 2020 में बड़ोदरा में हुए मास्टर्स खेल में वह स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
पुलिस कर रही कार्रवाई
बता दें कि कैब ड्राइवर रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ विनोद मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को भी कब्जे ले लिया है.
(आशीष श्रीवास्तव के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT